Baidyanath Mahabhringraj Oil – महाभृंगराज तेल के फायदे, व उपयोग
Baidyanath Mahabhringraj Oil – यह एक आयुर्वेदिक तेल है जो हमारी बालों से जुड़ी समस्या को दूर करता है. इस तेल का प्रयोग पुरुष और महिलाएं दोनों भी कर सकती हैं.
महाभृंगराज तेल प्राकृतिक तरीके से बनाया गया है जो काफी गुणकारी तेल है जिससे हमारे बालों की कई सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
जैसे की बालों का झड़ना ( Hair Fall ), सफेद होना, रुसी होना, इन सारी समस्याओं को दूर करने वाला रामबाण इलाज है महाभृंग राज हेयर ऑयल के इस्तेमाल से बाल लंबे घने और मजबूत होते हैं.
इसमें कई सारी जड़ी बूटियां इस्तेमाल की गई है जिस में कई सारे गुण हैं जो बालों को गिरने, सफेद होने, रूखापन दूर करना, रूसी होना इन सारी समस्याओं को दूर करता है.
इस तेल के इस्तेमाल से होने वाले फायदे की वजह से यह तेल बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा लोगों ने इसे इस्तेमाल किया है। इसीलिए इस तेल को भारत में best ayurvedic hair oil माना जाता है.
Ingredients – बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल के घटक:
भृंगराज
मंजिष्ठा
दारू हरिद्रा
मंजिष्ठा
रजनी
नागकेशकर
बाला
गोपी
यष्टिमधु
चांदना
क्षिरा
प्रपौंडरिका
लोध्रा
Baidyanath Mahabhringraj Oil Benefits – महाभृंगराज तेल के फायदे :
महाभृंगराज तेल के नियमित उपयोग से यह बालों को सफेद होने से बचाता है
यह बालों का गिरना कम करता है
बालो में रुसी होना बाल बहुत ज्यादा रूखे होना अनचाहे बालों का टूटना यह सारी समस्या में फायदा दिलाता है, और बालो को काले , घने और सुन्दर ( beautiful ) बनता है.
यह तेल बालों को घना और मजबूत बनाता है
भृंगराज तेल दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है.
इस तेल को सर में लगाने से सर शांत रहता है. और सिर में लगाने पर आंखों में ठंडक मिलती है.
महाभृंगराज तेल की मसाज सोने से पहले करने पर नींद भी अच्छी आती है.
How To Use Mahabhringraj Oil – महाभृंगराज तेल को कैसे इस्तेमाल करे :
महाभृंगराज तेल को आम तेल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
इसे हाथ पर लेकर उंगलियों से बालों में हल्की हल्की मसाज करें
तेल लगाते वक्त ध्यान रहे कि उसे हल्के हाथों से मसाज करें जोर से मसाज करने पर बाल टूट सकते हैं
Side Effects – महाभृंगराज तेल के नुकसान:
Baidyanath Mahabhringraj Oil side effects – बैद्यनाथ महा भृंगराज तेल के इस्तेमाल से कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
इस तेल को हम रोजाना नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस तेल में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मौजूद है जिसकी वजह से वह बालों को नुकसान नहीं होता. इसीलिए इसे best ayurvedic hair oil for hair growth कहा जाता है.
यह तेल का इस्तेमाल 18 वर्षीय लोग ही करें.
छोटे बच्चों के लिए इस तेल का इस्तेमाल ना करें.
Baidyanath Mahabhringraj Oil Price in India – बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल की कीमत :
बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल 200 ml की कीमत 210 रूपये है , यह ऑयल अमेजॉन पर भी उपलब्ध है जिसकी link निचे दी है