द्राक्षासव के फायदे-वजन बढ़ाये (Drakshasava )
Drakshasava :
आज के इस आर्टिकल में बैद्यनाथ के Drakshasava (द्राक्षासव) स्पेशल के फायदों के बारे में जानते हैं.
इसे बढ़िया द्राक्ष और जड़ीबूटियों से बनाया जाता है, इसके नियमित सेवन से ताकत और ताजगी आती है,और भूख एवं पाचन शक्ति को बढ़ाता है.
शरीर में खून की मात्रा बढ़ाकर तंदुरुस्त बनाता है.
द्राक्षासव एक आयुर्वेदिक हेल्थ टॉनिक है, जिसके साथ साथ यह कई बीमारियों को दूर करता है. द्राक्षासव का मुख्य घटक द्राक्ष यानी अंगूर होता है, इसीलिए इसे द्राक्षासव कहते हैं.
इसमें,
- मिश्री,
- शहद,
- धातकी,
- चीनी ,
- लौंग ,
- इलाइची,
- दालचीनी,
- तेजपत्ता,
- नागकेसर,
- जायफल,
- काली मिर्च,
- चित्र,
और कई अन्य जड़ी बूटियों से द्राक्षासव स्पेशल को बनाया जाता है.
Drakshasava स्पेशल के फायदे :
द्राक्षासव पाचन तंत्र को बढ़ाता है लिवर के कार्य क्षमता को ठीक करता है
इसके इस्तेमाल से कमजोरी दूर होकर शरीर को ताकत मिलती है.
इसके अलावा भूख न लगना, अपच, गैस, पाइल्स, खून की कमी ,खांसी और वजन बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
यह औषधि बनने के बाद इसमें 4 से 8 % तक self generated alcohol hota hai, जो 100 % नेचुरल होता है, जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है.
बल्कि इसके उल्टा इसमें नेचुरल alcohol होने के कारण यह और शक्तिशाली दवा हो जाती है, जिससे हमेशा ताजगी बनी रहती है.
द्राक्षासव (Drakshasava)स्पेशल कमजोरी को दूर करता है .
शरीर को शक्ति देता है .यह पाचन तंत्र को ताकत देता है.
सीने में जलन, अपचन और गैस की प्रॉब्लम को दूर करता है और डाइजेशन को ठीक करता है.
थकावट, बेचैनी, नींद न लगना, किसी भी काम में मन न लगना ,हमेशा कमजोरी महसूस करना, यह सारी समस्या इसके सेवन से दूर हो जाती है और हमेशा चुस्ती-फुर्ती और ताजगी प्रदान करता है.
यह लीवर को strong बनाता है, कब्ज की प्रॉब्लम को ठीक करता है.
बवासीर में इसके सेवन से ब्लीडिंग को रोकता है और बवासीर को कम करने में सहायक औषधि है.
इससे भूख बढ़ती है, डाइजेशन को ठीक करता है, जिससे वजन बढ़ने में मदद होती है और वजन जल्दी बढ़ता है.
अश्वगंधा के सेवन से वजन नहीं बढ़ रहा तो द्राक्षासव और अश्वगंधा साथ लेने से बहुत तेजी से वजन बढ़ने लगता है.
बहुत से लोगों का वजन डाइजेशन की प्रॉब्लम से नहीं पढ़ पाता, यह डाइजेशन की प्रॉब्लम को पूरी तरह से ठीक करता है, तथा भूख भी अच्छी लगती है. और आप जो खाना खाते हैं उसका पूरा फायदा आपको मिलता है.
इसमें द्राक्ष होने की वजह से इसके नियमित सेवन से नींद अच्छी होती है, जिन लोगों की नींद अच्छी नहीं होती उनके लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद होती है
छोटे बच्चों की हेल्थ बनने में मदद करता है और शारीरिक विकास करता है.
Drakshasava का सेवन कैसे करना है आइए देखते हैं :
6 साल के ऊपर वाले बच्चों को एक-एक चम्मच समभाग पानी के साथ सुबह – शाम खाने के बाद दें .
12 साल के ऊपर वाले बच्चों को दो – दो चम्मच समभाग पानी के साथ दे.
18 साल के ऊपर वाले सभी लोग 2 से 5 चम्मच समभाग पानी के साथ सुबह – शाम खाने के बाद ले.
इसे आप 6 महीने तक कंटिन्यू सेवन कर सकते हैं ,इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.
इसे स्त्री पुरुष दोनों भी इसका यूज कर सकते हैं.
गर्भवती महिलाएं इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना ना करें
Drakshasava की कीमत :
बैद्यनाथ द्राक्षासव स्पेशल 370 ml की कीमत ₹200 है. यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगा.
आप dabur company का द्राक्षासव भी ले सकते है, परंतु बैद्यनाथ का द्राक्षासव special जादा असरदार है.