Top 5 Face Wash in India | Best Face Wash Brand 2020 in Hindi
Top 5 Face Wash – Best Face Wash Brand : मार्केट में कई सारी कंपनियों की फेस वॉश मौजूद है जिसे अलग-अलग तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं में उपयोग किया जाता है.
Best Face Wash Brands in India – फेस वॉश के नियमित उपयोग से कई तरह के त्वचा संबंधित समस्याएं जैसे त्वचा का रूखापन, Pimples, Oily Skin और ड्राई स्किन को दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.
कई तरह की फेस वॉश मार्केट में मौजूद है जिसमें आयुर्वेदिक और केमिकल से भरपूर कई सारे प्रोडक्ट मौजूद है. जिसमें कुछ फायदेमंद है तो कुछ आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं. तो आज किस आर्टिकल में Top 5 Face Wash in India के बारे में बात करेंगे. Best Face Wash Brands 2020.
Himalaya Herbals Purifying Neem Face Wash – हिमालया हर्बल्स प्यूरीफीइंग नीम फेस वॉश :
Himalaya Neem Face Wash – हिमालया फेस वॉश पूरी तरह से आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट है जो साबन और केमिकल मुक्त है.
हिमालया हर्बल्स प्यूरीफीइंग नीम फेस वॉश लिक्वीेड फाम में आता है। जिसे हम चहेरे से धूल और गन्दगी को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते है। ये सिर्फ चहेरे से गंदगी ही साफ नहीं करता बल्कि चहेरे से दाग और धब्बे कील मुहासे भी जड़ से ख़तम करता है।
Himalaya Neem Face Wash में हल्दी और नीम का इस्तेमाल किया जाता है. नीम फेस वाश में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुन होते ये चहेरे पर बैक्टीरिया को ख़त्म करता है।
कई बार ऑयली स्किन होने की वजह से डस्ट जल्दी ही चहेरे पर जम जाता है जिस की वजह से चहेरे पर कील मुहासे, दाग ,धब्बे ,ईचिंग होने लगती है इस दौरान नीम फेस वाश के इस्तेमाल करने से ये सारी प्रोब्लेम्स से छुटकारा दिलाता है.
ऑयली स्किन को सोप से वाश करने पर थोड़ी ही देर में ऑइल फिर से चहेरे पर जमने लगता है इसीलिए चहेरा हमेशा नीम फेस वाश से ही वॉश करे.
हम सब जानते है के हल्दी एंटीसेप्टिक होती है, साथ ही उस में नुट्रिशन्स भी होते है जो चहेरे को गोरा और चमकदार कोमल बनाते है.
हल्दी में Protien, Vitamin, कैल्शियम, मैग्नेशियम, आयरन, कॉपर, व जिंक होता है. हल्दी बहुत सी तकलीफो और रोगो को दूर करती है.
How To Use Himalaya Neem Face Wash – हिमालया हर्बल्स प्यूरीफीइंग नीम फेस वॉश का इस्तेमाल कैसे करे :
पहले चहेरे को पानी से धो ले, फिर हाथ पर थोड़ासा फेस वाश ले कर चहेरे पर झाग आने तक मसाज करे और पानी से साफ धोले।
सुन्दर और कोमल त्वचा पाने के लिए इसका इस्तेमाल दिन में दो बार करे।
Biotique Bio Neem Purifying Face Wash – बायोटिक नीम पुरिफायिंग फेस वॉश :
Biotique Bio Neem Purifying Face Wash – यह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है और जेल (gel) के रूप में आता है. जिसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है
इस बायोटिक नीम फेस वॉश में बाकि सभी फेस वॉश के कम्पेयर में काफी सारे गुण एक साथ पाए जाते है।
अक्सर सभी को यही लगता है के हमारी स्किन एकदम सॉफ्ट चमकदार लगे, इस फेस वॉश में ये सारे गुण है और Biotique Neem Face Wash को boy और girl दोनों यूज़ कर सकते है.
इसके रोज़ाना इस्तेमाल से सॉफ्ट और गोरी त्वचा मिलती है. यह ऑयली स्किन को कण्ट्रोल करता है.
ऑयली स्किन से चहेरे पर डस्ट जम जाता है और डस्ट होने के कारन पिम्पल्स, मुहासे, चहेरे पर दाने आना, चहेरे पर दाग होना ये सभी मुश्किलों से सामना करना पड़ता है.
यह सारी समस्या का समाधान बायोटिक फेस वॉश के रोज़ाना इस्तेमाल से मिलता है. इस में नीम के गुण कारन ये प्रोडक्ट एक एंटीबायोटिक प्रोडक्ट है.
बायोटिक नीम फेस वॉश दिन में दो बार यूज़ करने से ये चहेरे से ऑइल कण्ट्रोल करता और 6 घंटे तक चहेरे को फ्रेश रखता है. यह चहेरे पर से 60% तक ऑइल को कण्ट्रोल करता है.
सिर्फ चहेरे पर नहीं बल्कि नहाते समय सोप के बजाये बदन पर लगा सकते है. सोप में हार्म फुल केमिकल होते है जिस के इस्तेमाल से हमे रूखी त्वचा और साइड इफ़ेक्ट का सामना करना पड़ता है जो हमारी स्किन को रफ् बना देती है।
बायोटिक Neem Face Wash के रोजाना इस्तेमाल से हमे 40% तक सॉफ्ट और कोमल त्वचा मिलती है. इस में नीम के गुन होने की वजह से पिम्पल्स जो हमारे चहेरे पर दाग छोड़ जाते है ये उन दागो को भी मिटाता है.
Biotique Bio Neem Purifying Face Wash Ingredients:
- अश्वगंधा
- कुलांजन
- नीम
- मधु
- कोकोनट ऑइल
- रीठा
- प्यूरीफाईड हिमालयन वॉटर
How to Use Biotique Bio Neem Purifying Face Wash – बायोटिक नीम प्यूरिफायिंग नीम फेस वॉश को कैसे इस्तेमाल करे :
दिन में में दो बार सुबह और शाम इसका उपयोग क्र सकते है।
पहले चहेरे को पानी से धो ले, फिर उंगलियों पर थोड़ासा जेल ले कर चहेरे पर मसाज करे और पानी से धो-ले.
Garnier Men Acno Fight Anti-Pimple Facewash – गार्नियर मेन Acno फाइट एंटी पिम्पल फेस वॉश :
यह फेस वाश आदमियों के लिए है, अक्सर आदमियों की त्वचा काफी रफ् होती है. ऑयली स्किन को कण्ट्रोल में करने के लिए और रफ् त्वचा को सॉफ्ट और मुलायम बनाने के लिए इस फेस वॉश का इस्तेमाल किया जाता है.
Garnier Men Facewash ब्लू कलर jel जैसा दीखता है. इसमें मेंथॉल के गुण और उस के क्रिस्टल है. यह चहेरे पर लगा कर मसाज करते वक़्त स्क्रब का काम करता है और काफी ठंडा कूल कूल अहसास होता है जिस से हमे फ्रेश और ताज़गी महसूस होती है.
इस फेस वॉश में काफी सरे गुण है यह ऑयली स्किन को कण्ट्रोल करता है रूखी त्वचा को सॉफ्ट बनता है और पिम्पल से सम्बंधित सारी समस्याओ से छुटकारा दिलाता है.
चहेरे से दाग धब्बे मिटाता है चहेरे पर जमी डस्ट को भी साफ करता है.
How to Use Garnier Men Acno Fight Anti-Pimple Facewash :
Garnier Men Acno Fight Facewash को रोजाना दो टाइम इस्तेमाल किया करे.
सुबह – शाम चहेरे पर लगाने से दिन भर ठंडा और फ्रेश चहेरा रहता है.
इसके वैसे तो कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं देखे गए है लेकिन आपको किसी तरह की स्किन अलेर्जी है तो पहले आप डॉक्टर की सलाह ले.
Patanjali Saundarya Face Wash – पतंजलि सौन्दर्य फेस वॉश :
पतंजलि सौंदर्य फेसवॉश बहुत ही पॉपुलर और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है.
हम हमेशा से अपने चहेरे और उस की सुंदरता को लेकर बहोत चिंतित रहते है लेकिन पतंजलि सौंदर्यफेस वॉश में वो सारे गुण है की वो हमे ये सारी चिंता को दूर कर सकता है.
सौंदर्य फेस वॉश जब हम चहेरे पर इस्तेमाल करते है तो चहेरा एक दम सॉफ्ट और क्लीन हो जाता है.
इसके नियमित उपयोग से चहेरे से दाग धब्बे,कील, मुहासे मिटाता है और चहेरे को कोमल, सुन्दर बनाता है.
सौंदर्य फेस वॉश में नीम, हल्दी, ऑरेंजपिल, तुलसी जैसी आयुर्वेदिक वस्तुओ का इस्तेमाल किया जाता है जो हमारे चहेरे पर जमी गन्दगी को दूर करता है. बॅक्टेरिया को ख़त्म करता है और कील मुहासों के दाग धब्बे मिटाता है.
इसमें विटामिन A, विटामिन E और शहद होने की वजह से चहेरे से सांवला पैन दूर करता है.
सौंदर्य फेस वॉश में इस्तेमाल किये जाने वाली सभी सामग्री आयुर्वेदिक है इस के इस्तेमाल से आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है.
Patanjali Saundarya Face Wash Ingredients:
- घृतकुमारी
- ऑरेंज पिल
- नीम
- तुलसी
How to Use Patanjali Saundarya Face Wash – पतंजलि सौंदर्य फेसवॉश का इस्तेमाल कैसे करे:
सौंदर्य फेसवाश को रोजाना सुबह व शाम दिन में दो बार चहेरे पर लगाए और मसाज करे फिर पानी से धो ले.
रात को सोने से पहले इस से चहेरा धो ले और इसके रोज़ाना इस्तेमाल से साफ कोमल और चमकदार निखरी त्वचा पाए.
Clean & Clear Foaming Face Wash – क्लीन एंड क्लियर फोमिंग फेस वॉश:
यह फेसवॉश पिंपल्स को रोकता है तथा उसे कम करने में मदद करता है.
इसे चेहरे पर लगाने से foam बनता है, जिससे चेहरे पर जमी हुई धूल और ऑइल को साफ करता है और चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाता है.
Clean & Clear के नियमित उपयोग से त्वचा संबंधित कई तरह की common समस्याओं को यह दूर करता है.
पिंपल्स, दाग धब्बे, ब्लैकहेड (Blackheads), सांवलापन जैसी अन्य समस्याओं में इस फेस वॉश के उपयोग से फायदा मिलता है.
आप जब भी इसका इस्तेमाल करते हैं उसके बाद आपको ताजगी भरा महसूस कराता है और त्वचा को चमकदार और कोमल बनाता है.
बहुत से लोगों को पिंपल्स ज्यादा आते हैं उन लोगों के लिए यह फेस वॉश बहुत ही असरदार और लाभदायक है. तभी यह india का Best Face Wash Brands है.
How to Use Clean & Clear Facewash:
इसका उपयोग दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं इसे चेहरे पे लगाए और धीरे-धीरे चेहरे की मालिश करें और बाद में पानी से धो ले.
आप जब भी बाहर से घर पर आते हैं तब इस फेस वॉश का उपयोग जरूर करें ताकि चेहरे पर जमी हुई धूल पूरी तरह से साफ हो सके.