Nature Sure Somni Tablets | नींद की समस्या के लिए आयुर्वेदिक औषधि
Nature Sure SOMNI Tablets – नेचर शोर सोमनी टेबलेट नींद की समस्या ( sleep disorders ) को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
यह औषधि पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और नींद की समस्या जैसे नींद ना आना , अधिक स्ट्रेस महसूस करना जैसी समस्याओं में इसके सेवन से लाभ मिलता है.
अधिक काम करने की वजह से, सर दर्द, चिड़चिड़ापन, अधिक तनाव महसूस होता है जिस वजह से देर रात तक नींद ना आना जैसी समस्या होने लगती है.
बार-बार ऐसी समस्या होने पर इसका असर आपके शरीर पर दिखाई देने लगता है, कमजोरी, थकावट काम में मन न लगना, और भी कई तरह की समस्या नींद के कमी से हो सकती है.
Somni Tablet का नियमित रूप से सेवन करने से, यह नैसर्गिक रूप से नींद की समस्या ( sleep problem solutions ) को दूर कर आपको अच्छी नींद प्रदान करने का काम करता है, तनाव ( stress relief medicine ) को कम करता है और पूरी तरह से नींद होने के कारण दिन भर आपको तरोताजा और उर्जा वर्धक महसूस कराता है.
Nature Sure SOMNI Tablets Benefits – सोमनी टेबलेट के फायदे :
Somni Tablet का नियमित रूप से सेवन करने से अनिद्रा की समस्या जैसे, देर रात तक नींद ना आना, अधिक तनाव महसूस करना, सिर में भारीपन, जैसे समस्या में इसके उपयोग से लाभ मिलता है.
इसमें ऐसी जड़ी बूटियां मौजूद है जो आपको नैसर्गिक रूप से नींद प्रदान करने में मदद करता है.
नींद की समस्या में प्रमुख रूप से अधिक तनाव महसूस करना, अचानक नींद से उठना, स्वप्नदोष जैसे संबंधित रोगों में नेचर शोर सोमनी टेबलेट के सेवन से अद्भुत फायदा मिलता है.
नींद पूरी ना होने की वजह से कई तरह की समस्या जैसे, दिनभर चिड़चिड़ापन, सिर दर्द , एसिडिटी, थकावट, आंखों में सूजन जैसी समस्या हो सकती है.
अधिक दिनों तक नींद की समस्या रहने पर हाइपरटेंशन, बीपी, कमजोरी और अन्य तरह की शारीरिक समस्याएं निर्माण हो सकती है.
Somni Tablet मैं मौजूद जड़ी बूटियां नींद की समस्या को सुधार कर नैसर्गिक रूप से आपको नींद ( Sleep )प्रदान करता है यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है जिसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है
Somni Tablet Uses – सोमनी टेबलेट का सेवन कैसे करें:
इस औषधि का सेवन 18 साल से अधिक उम्र के लोग कर सकते हैं.
1 टेबलेट रात को सोने से पहले पानी के साथ इस औषधि का सेवन कर सकते हैं.
इसका सेवन सिर्फ रात में सोने से पहले करना है.
Nature Sure Somni Tablets Side Effects – सोमनी टेबलेट के नुकसान:
यह औषधि पूरी तरह से आयुर्वेदिक है परंतु इसका सेवन उचित मात्रा में करना जरूरी है, क्योंकि यह आप को नुकसान पहुंचा सकता है.
गर्भवती महिलाएं या स्तनपान करने वाली महिलाएं इसका सेवन ना करें.
अगर आप घर से बाहर जाते हैं, ड्राइविंग करते हैं या अन्य कोई शारीरिक काम करते हैं उस समय इस औषधि का सेवन ना करें इसका सेवन सिर्फ सोने से पहले ही करना है.
आप किसी अन्य दवाई का सेवन करते हैं, तो इस औषधि का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
इस औषधि को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.
Nature Sure Somni Tablets Price In India – सोमनी टेबलेट कीमत :
Nature Sure Somni Tablets Price In India ₹780 है और आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जिसकी लिंक नीचे दी है.