Baidynath Meri Sakhi-बैद्यनाथ मेरी सखी (सुंदरी कल्प ) के फायदे और नुकसान

1
17296
Baidynath Meri Sakhi
Baidynath Meri Sakhi
Advertisement

Baidynath Meri Sakhi-बैद्यनाथ मेरी सखी (सुंदरी कल्प )

Meri Sakhi :-

Meri Sakhi सबसे पहले इसके बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं .

यह महिलाओं के लिए ख़ास आयुर्वेदिक फॉर्मूला है, जो उनकी  समस्या दूर करने में सहायक है.

कठिन दिनों में होने वाली तकलीफें ,पिटदर्द, सरदर्द, थकान ,कमजोरी, अनियमितता दूर करने में सहायक है.

यह शारीरिक क्रियाओं को नियमित करके महिलाओं को पूरे महीने स्वास्थ बनाए रखने में मदत करता है.

Advertisement

इस प्रोडक्ट के अंदर इस औषधि के बारे में अधिक जानकारी दी है.

जैसे इसका सेवन कैसे करना है,इसके क्या-क्या साइड इफेक्ट है इसकी पूरी जानकारी दी है।

Meri Sakhi के क्या-क्या फायदे है आइए जानते हैं:-

  • इसमें अश्वगंधा अशोक छाल पुनर्नवा होने की वजह से ,यह महिलाओं को ताकत देता है ,कमजोरी पूरी तरह से नष्ट करता है.
  • मासिक धर्म के कारण होने वाली तकलीफ ,जैसे पेट का दर्द ,पैर में दर्द ,थकान आना, भूक न लगना ,इत्यादि दूर करने में लाभकारी औषधि है.
  • मासिक धर्म की अनियमितता दूर करने में मदत करता है.
  • इसके सेवन से थकावट महसूस होना घबराहट ,चिढ़चिढ़ापन, बेचेनी ,रात को ज्यादा पसीना आना ,हाथ पैरों के तलवों में जलन होना, इस तरह की प्रॉब्लम ठीक हो जाती है
  • यह शक्ति स्फूर्ति कायम रखने में मदद करता है.
  • इसके सेवन से भूक बढ़ती है, और रोगप्रतिकार शक्ति बढ़ाने में लाभदायक है.
  • पूरे महीने स्वस्थ्य एवं तरोताजा रखने में मदद करता है, मानसिक थकान को दूर करता है, तथा ताकद बढ़ाता है.
  • महिलाओं की मासिक धर्म रुक जाने पर,कमर में दर्द होना,आंखों में जलन होना ,इत्यादि तकलीफ दूर होती है,यह तकलीफे दूर करने में मेरी सखी औषधि विशेष मदद करती है.
  • महिलाओं को आमतौर पर होने वाली तकलीफें यानी प्रदर रोग, जो दो प्रकार के होते हैं, श्वेत प्रदर रोग यानी सफेद पानी की तकलीफ और, रक्त प्रदर रोग यानी लाल रंग का पानी आना इन दोनो रोगों  में इस औषधि के सेवन से बहुत लाभ मिलता है.
  • इसमें शतावरी होने की वजह से यह स्त्रियों के लिए एक उत्तम टॉनिक है.
  • शतावरी सप्त धातुओं को तथा प्रजनन संस्थान को शक्ति प्रदान करने में सहायक है शतावरी में सैपोनिन, और फ़ायटोएस्ट्रोजन अधिक मात्रा में होने से शरीर में हार्मोनल बैलेंस ठीक रखने में मदद करता है.
  • शरीर और मन को उत्तम रखने में उपयोगी है.
  • इसे पाचन ठीक तरह से होता है और गैसेस की प्रॉब्लम दूर करने में मदद करता है.
  • कम उम्र वाली लडकियो का सेहत बनाये रखने में मदत करता है.

Meri Sakhi इसका सेवन कैसे करना है :-

इसे २-३ चम्मच दिन में दो बार समभाग पानी के साथ लेकर उसके साथ मेरी सखी टैबलेट एक-एक सुबह – शाम पानी के साथ इसका सेवन करना है .

इस औषधि की कीमत 199 रुपए है.

Advertisement

प्रोडक्ट के अंदर इस औषधि के बारे में अधिक जानकारी दी है.

जैसे इसका सेवन कैसे करना हैइसके क्या-क्या साइड इफेक्ट है इसकी पूरी जानकारी दी है।

इसका सेवन continue ३ महीने तक करना है.

यह बीमारी को जड़ से मिटा देता है.और फिर से वह समस्या नही होने देती.

उम्र :

जिन लडकियों को मासिक धर्म की शुरवात हुई है, उस उम्र के सभी और कोई भी उम्र की महिलाये इसका सेवन कर सकते है.

Buy Online:     http://amzn.to/2fdvG69

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here