Zandu Pancharishta-झंडू पंचारिष्ट के चमत्कारिक फायदे
Contents
Zandu Pancharishta :नमस्कार दोस्तों आपका ayurvedicgyan.in में स्वागत है आज के इस Artical में झंडू पंचारिष्ट के बारे में बात करेंगे .झंडू पंचारिष्ट एक संपूर्ण आयुर्वेदिक tonic है. यह पाचन तंत्र पर काम करें पाचन शक्ति क्षमता बढ़ाएं और बार बार होने वाले पेट की तकलीफ जैसे एसिडिटी, गैस ,बदहजमी, पेट फूलना, और कब्ज को दूर करता है.
भोजन में रूचि बढ़ाए . यह पाचन संबंधी सारे रोगों को नष्ट करें और पेट की बीमारियों के लिए सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषधि है या पाचन तंत्र में सुधार लाता है भूख बढ़ाता है और वजन बढ़ाने में मदद करता है. गैस, पेट फूलना ,उदर विस्तार और पेट में भारी पन को दूर करता है ,यह एसिडिटी में भी असरदार औषधि है. पेट दर्द संबंधित सारी समस्याओं को दूर करता है. तो चलिए इस में दिए गए कंटेंट पर नजर डालते है .

Zandu Pancharishta के containt :
द्राक्ष
घृतकुमारी
दशमूल
अश्वगंधा
शतावरी
त्रिफला
गिलोय
बला
मुलेठी
त्रिकुट
त्रिजात
अर्जुन
मंजिष्ठा
अजमोद
धनिया
हल्दी
शटी
जीरा
लॉन्ग
इन सारे जड़ी -बूटियों से झंडू पंचारिष्ट को बनाया जाता है इसके क्या क्या बेनिफिट है चलिए इसे डिटेल में जानते हैं.
- यह पाचन क्षमता बढ़ाने वाली सर्वश्रेष्ठ औषधि है.
- इसका उपयोग मुख्य रूप से पेट की बीमारियों के लिए किया जाता है इसके सभी घटक पाचन तंत्र को सुधारता है और कब्ज को दूर रखता है.
- पाचन तंत्र सुधारने से भूख बढ़ती है जिन लोगों का वजन नहीं बढ़ पाता ,झंडू पंचारिष्ट के इस्तेमाल से उनका वजन बढ़ने लगता है.
- आज की युवा जनरेशन में सबसे ज्यादा दुबलापन दिखाई देने लगा है, इसके इस्तेमाल से दुबलापन कम होकर वजन बढ़ने लगता है और शरीर को सुंदर बनाता है.
- इसमें अश्वगंधा और शतावरी होने की वजह से यह पुरुष और स्त्री दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद औषधि है कमजोरी, काम में मन न लगना, इस तरह की समस्या को दूर कर ताजगी देता है.
- बहुत से लोगों को खाना खाने के बाद छाती में जलन होती है ,पेट में जलन होती है ,खट्टी डकार आती है इन सब समस्याओं में झंडू पंचारिष्ट के सेवन से लाभ मिलता है.
- इसमें त्रिफला होने की वजह से पेट सही से साफ होने लगता है शरीर से गंदगी दूर होती है पाचन सही तरह से होता है.
- पित्त और कफ को दूर करने में मदद करता है इसके सेवन से रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ती है और आदमी को दिनभर तरोताजा रखता है .
- झंडू पंचारिष्ट के सेवन से खून की मात्रा बढ़ती है और खून की कमी को दूर करता है.
- यह वायु और पित्त को कम करता है.
झंडू पंचारिष्ट कौन-कौन से बीमारियों में लाभकारी है :
कब्ज, गैस ,पेट फूलना, भूख की कमी, गैस के कारण होने वाला पेट दर्द ,अम्ल पित्त व बदहजमी, पेट में भारीपन ,उदर विकार इन सब बीमारियों में इसका इस्तेमाल से विशेष रूप से फायदा मिलता है.
बीमारियों के लक्षण :
-
- छाती में जलन ,खट्टी डकार और अम्ल पित्त यानी एसिडिटी.
- गैस, पेट फूलना, उदर में सूजन, उदर विकार या पेट में भारीपन .
- भूख में कमी,अपच ,अजीर्ण .
- गैस बनने से होने वाला पेट दर्द .
- भूख न लगना खून की कमी .
- अपचन ,वजन न बढ़ना और दुबलापन.
झंडू पंचारिष्ट की नियमित सेवन से इन समस्याओं में आराम मिलता है , बदहजमी ,अपच ,एसिडिटी ,खट्टी डकार ,पेट फूलना ,पेट में भारीपन ,कब्ज ,भूख न लगना, बार-बार अपच, गैस ,दर्द तथा अन्य सभी पेट संबंधित सारी समस्याओं में लाभदायक औषधि है .
इसका सेवन कैसे करना है आइए देखते हैं:
- 10 वर्ष के ऊपर वाले सभी बच्चों को एक -एक चम्मच सुबह शाम खाने के बाद दे .
- 18 साल के ऊपर वाले सभी लोग दो – दो चम्मच सुबह शाम खाने के बाद इसका सेवन करें .
इसे गुनगुने पानी में लेना है.
झंडू पंचारिष्ट के क्या – क्या साइड इफेक्ट है आइए देखते है :
- झंडू पंचारिष्ट ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित है इसकी कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है, परंतु इसका सेवन कर रहे हैं हैं तो कुछ सावधानियां रखे .
- गर्भवती महिला इसका सेवन ना करें.
- मधु मधुमेह के रोगी इसका सेवन ना करें .
- इसका यूज लंबे समय तक ना करें इसे आप 2 से 3 महीने तक सेवन कर सकते हैं.
इसकी कीमत :
200 ml – 55
450 ml – 110
650 ml – 155 रुपये है.यह आपको किसीभी मेडिकल स्टोर में मिल जायेगा , आप इसे online से भी खरीद सकते है,जिसकी link निचे दी है.
Kya zandu Pancharist bavasir ke liye bhi labhkari hai ?
मस्त
mai 5 saal se gas wale kjali pait capsul kharha ju kua zandu pancharist lene se mere capsul chot skte hai.
Peshab bar bar aata he lekin km matra me aata he kya kru
Jhandu panchayat kaise kaam karta hai
मधुमेह रोगियों के लिए कौन सी दवा है ।
New zandu pancharishth suger free, aap eska sevn kr skte hai
Jhandu pancharista kitne dino tak lena chahiye..??
1-2 mmonth tk aap ese continue le skte hai.
sir
Jhandu Pancharista din mai 3 bar le sakte hai kiyoki din mai 3 bar khana khate hai breakfast, Lunch and dinner
3 bar lene se koi problem to ni hogi.
2 times hi lena hai