Patanjali Herbal Mehandi benefits Uses- पतंजलि मेहंदी के फायदे और उपयोग

0
6757
Patanjali Herbal Mehandi
Patanjali Herbal Mehandi
Advertisement

Patanjali Herbal Mehandi/पतंजलि मेहंदी के फायदे

Patanjali Herbal Mehandi बालों की Beauty बढ़ाने के लिए और उसे मजबूत बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. पतंजलि मेहंदी के पत्तों से बनती है जो बालों की समस्याओं के लिए बहुत लाभकारी और गुणकारी औषधि है.

इसे बालों में लगाने से उसे घना करती है, उसका colour को निखारती है. और आपके बालों को smooth करती है.

इसका उपयोग करने से बालों का रूखापन दूर करने में मदद करती है.

आयुर्वेद के अनुसार मेहंदी बालों को सुरक्षा प्रदान करने में गुणकारी औषधि है.आजकल की Lifestyle में हम बालों को कलर करवाते हैं बाल straight करवाते हैं dryer का उपयोग करते हैं, ना जाने कितने केमिकल प्रोडक्ट बालों के लिए उपयोग करते हैं. जो बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं इससे बालों की नमी कम होती है. और बालों का रूखापन बढ़ता है.

Advertisement

इसलिए बीच-बीच में बालों को मेहंदी लगाना चाहिए यह बालों को नमी प्रदान करता है. यह Market में आसानी से मिल जाती है और इसका उपयोग करना भी आसान है. पतंजलि मेहंदी एक हर्बल मेहंदी है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.

Patanjali Herbal Mehandi में क्या-क्या कंटेंट है :

आंवला, मेथी, शिकाकाई, भृंगराज (Bhringraj), नीम, कथा ,चाय पत्ती और हीना

इन सब जड़ी बूटियों से पतंजलि मेहंदी को बनाया जाता है.

इसमें आंवला होने की वजह से यह बालों को मजबूत करने का काम करती है इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है.

मेथी पोषक तत्वों से भरपूर होती है,यह बालों को पोषण देने का काम करती है और Skin को भी protect करती है.

शिकाकाई बालों को शाइन और बाउंसी करती है. और बालों को घना बनाने में मदद करता है.

भृंगराज बालों में पोषक तत्व बढ़ाता है, और बालों की thickness को भी बढ़ाता है.इसे बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.

नीम बालों में होने वाले इंफेक्शन, डैंड्रफ, खुजली, बाल झड़ना अन्य कई चीजों में एंटीबैक्टीरियल का काम करती हैं.

कत्था बालों में नेचुरल रंग देता है जो बालों को शाइन करता है. यह नेचुरल कलर का काम करता है.

चाय पत्ती से बालों में रंगत मिलती हैं और उसे सिल्की बनाता है.

हिना बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है और जड़ों को मजबूत भी बनाता है.

Patanjali Herbal Mehandi के Benefits के बारे में बात करते हैं:

पतंजलि मेहंदी बालों में कंडीशनिंग का काम करती है, जिससे बालों में चमक आती है.

पतंजलि मेहंदी में कई सारी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाल मजबूत होते हैं और बालों की समस्या दूर होने में मदद मिलती है.

Advertisement

बालों में होने वाली इन्फेक्शन जैसे Dandruff बालों का रूखापन, खुजली यह सारी समस्याओं में इसके इस्तेमाल से राहत मिलती है.

पतंजलि मेहंदी के इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या दूर होती है. यह आपके मस्तिष्क को भी ठंडक पहुंचाता है.

जहां बालों की जड़ों को मजबूत करता है, बालों को घना बनाती है,

मेहंदी पके हुए बालों को कलर देता है. और सफेद बाल होना जैसी समस्या में इसके इस्तेमाल से राहत मिलती हैं.

गर्मियों के मौसम में सर में खुजली होना यह आम समस्या दिखाई देने लगती है. मेहंदी ठंडी होने की वजह से इसे बालों में लगाने से बहुत लाभ मिलता है.

बालों की किसी भी तरह की समस्या में मेहंदी के इस्तेमाल से बहुत लाभ मिलता है, जिसे बीच-बीच में लगाते रहने से आप के बाल कम उम्र में सफेद नहीं होंगे. यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, उसे घना करता है, और दो मुहे बाल की समस्या में लाभ मिलता है.

Patanjali Herbal Mehandi का इस्तेमाल कौन-कौन लोग कर सकते हैं :

18 साल के ऊपर वाले सभी पुरुष एवं महिलाएं इसका उपयोग कर सकते हैं.

Patanjali Herbal Mehandi के Side Effect  :

वैसे तो मेहंदी के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है. परंतु इसका प्रयोग करने से अगर आपके बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं, तो आप इसका इस्तेमाल ना करें.

अक्सर देखा गया है कि बहुत से लोगों को मेहंदी लगाने के बाद उनके बाल झड़ने लगते हैं इस बात का आप ध्यान रखिए.

पतंजलि मेहंदी का Use कैसे करना है:

पतंजलि मेहंदी को एक बर्तन में ले उसमें दही नींबू चाय पत्ती का पानी यह सब मिलाकर 3-4 घंटे के लिए रख दें, या आप इसे रात में भिगोकर रखें और दूसरे दिन सुबह इसका इस्तेमाल करें.

इसे आप हाथ से भी लगा सकते हैं या brush से भी लगा सकते हैं.

लगाने के बाद 3-4 घंटे के बाद बाल पानी से धो लें.

Patanjali Herbal Mehandi की कीमत:

पतंजलि हिना मेहंदी 100gm की कीमत 56 रुपए है यहां आपको किसी भी Patanjali  शॉप पर मिल जाएगा. जिसके लिंक मैंने नीचे दी है.

Online Buy करने के लिए यहां क्लिक करें:

अधिक पढ़े :

Baidyanath Kumari Asava Benefits – वजन बढ़ाये , सेहत बनाये

Patanjali Dant Kanti Aloe Vera Gel Toothpaste Benefits, Uses

Patanjali Ghee Benefits – संपूर्ण परिवार के लिए – Health बनाये , Weight Gainer

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here