Baidyanath Kasamrit Benefits, Uses, Dosage- सर्दी, खासी, गले में खराश

0
8942
Baidyanath Kasamrit
Baidyanath Kasamrit
Advertisement

Baidyanath Kasamrit| बैद्यनाथ कासामृत सर्दी, खासी, गले में खराश के लिए

Baidyanath Kasamrit Cough Syrup का उपयोग सर्दी, खासी, गले में खराश आदि संबंधित रोगों में इसका सेवन किया जाता है.

बैद्यनाथ कासामृत किसी भी तरह की खासी को कम करता है, शरीर में मौजूद कफ को पतला करता है और उसे शरीर से बाहर निकालने में उपयोगी औषधि है.

इसमें कई तरह की जड़ी बूटियां मौजूद है जैसे,

मुलेठी,

Advertisement

तुलसी,

अडूसा,

सोमलता,

कांतकरी,

वासा,

नौसागार,

गोजीवा,

पुदीना,

इन सभी जड़ी बूटियों से बैद्यनाथ कासामृत को बनाया जाता है.

Baidyanath Kasamrit Benefits | बैद्यनाथ कासामृत के फायदे:

कासामृत किसी भी तरह की खासी में  लाभदायक औषधि है,  जैसे, Cough (कफ)  युक्त खासी, सुखी खांसी व एलर्जीक खांसी दूर करने में सहायक औषधि है.

शरीर में मौजूद कफ गाढ़ा होने की वजह से खांसी में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है, इस औषधि के सेवन से  यह कफ को पतला करता है और शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है.

सर्दियों के मौसम में ठंडा पानी पीने की वजह से गले में खराश, गला बैठना, गले में खुजली संबंधित रोग उत्पन्न होते हैं. इसमें बैद्यनाथ कासामृत के सेवन से लाभ मिलता है.

Advertisement

बार बार खांसी होना, या बार – बार सर्दी होना जैसी समस्या में इसके नियमित सेवन से लाभ मिलता है.

इसमें अडूसा, तुलसी और मुलेठी होने की वजह से खांसी में जल्दी आराम मिलता है.

Baidyanath Kasamrit Uses, Dosage | बैद्यनाथ कासामृत का सेवन कैसे करें:

इस औषधि का सेवन  बच्चे, बड़े, और बूढ़े सभी उम्र के लोग इस औषधि का सेवन कर सकते हैं.

1 साल से 3 साल तक की उम्र के बच्चों को 1/4 ( यानी एक चौथाई) चम्मच दिन में दो बार दे सकते हैं.

4 साल से  10 साल तक की उम्र के बच्चों को 1/2 ( यानी आधा चम्मच)  औषधि दिन में दो बार दे सकते हैं.

11 साल से  18 साल तक की उम्र के बच्चों को एक-एक चम्मच औषधि दिन में दो बार दे सकते हैं.

18 साल के ऊपर वाले सभी उम्र के लोग 1-2 चम्मच औषधि दिन में दो या तीन बार इसका सेवन कर सकते हैं ,या चिकित्सा के परामर्श से आप इसका सेवन कर सकते हैं.

Baidyanath Kasamrit Side Effect | बैद्यनाथ कासामृत के साइड इफेक्ट:

यह औषधि पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से बनाई गई है तथा इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.

प्रेग्नेंट महिलाएं भी इसका सेवन कर सकते हैं, यह पूरी तरह से सुरक्षित औषधि है.

Suger के रोगी इस औषधि का सेवन डॉक्टर के परामर्श से ही करें.

Baidyanath Kasamrit Price | बैद्यनाथ कासामृत की कीमत:

बैद्यनाथ कासामृत 100ml की कीमत ₹80 है और यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा.

आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जिसके लिंक नीचे दी है

ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here