Himalaya Tulasi Tablet Benefits | तुलसी के फायदे

0
1814
Himalaya Tulasi Tablet
Advertisement

Himalaya Tulasi Tablet Benefits

हम जानते हैं की तुलसी का पौधा इतना गुणकारी हैं जिसको हम पूछते हैं और वही तुलसी कितने गुणों से भरपूर है तुलसी में इतने सारे गुण है कि हमें पता भी नहीं है जड़ी बूटियों की रानी है इससे जीवन के लिए अमृत भी कहा जाता है.
आज हम जानते हैं कि तुलसी में इतने गुण हैं और वह कितनी ज्यादा फायदेमंद है हमारी सेहत के लिए तुलसी एक एंटी ऑक्सीडेंट है हमारे घर में हमेशा तुलसी का पौधा सामने ही होता है जो एक बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है जिसको हम अपने घर में सामने ही जगह देते हैं तुलसी के कई प्रकार होते हैं जैसे के श्यामा तुलसी, राम तुलसी, विष्णु तुलसी, वन तुलसी, इन सबके अपने अपने फायदे होते हैं.

तुलसी एंटी फ्लु का काम करती है बुखार, फ्लु , स्वाइन फ्लू, डेंगू, सर्दी-खासी, जुखाम, मलेरिया, जैसी बीमारियों से हम तुलसी के जरिए निजात पा सकते हैं

तुलसी एंटीऑक्सीडेंट होती है जिस की बूंदे पानी में डालकर पीने से इम्युनिटी (IMMUNITY ) बढ़ती है. हरी पत्तियों वाली राम तुलसी , बैगनी पत्तियों वाली कृष्ण तुलसी, जंगीली क़िस्म हल्के रंग की वन तुलसी होती है। तुलसी के पौधे का रंग और आकर भौगोलिक स्थिति बारिश और पौधे के प्रकार पर निर्भर करता है. आयुर्वेद में तुलसी को स्वास्थ्य वर्धक लाभों के लिए जाना जाता है तुलसी में तुलसी में मिक्रोबि रोधी , सुजन रोधी ,गाठिया -रोधी लिवर रोधी , को सुरक्षा देने वाला डायबिटीज रोधी जैसे गुण पाए जाते हैं. इतने सारे गुना से भरपूर है तुलसी यही सारे गेम भी Tulsi Tablet में मौजूद है जिसे हम Tablet के रूप में सेवन कर सकते हैं.

Tulasi Benefits for Respiratory Problem / श्वास सम्बंधित समस्याओ में तुलसी के फायदे:

  • Tulsi helps during respiratory Stress
  • Tulasi has Anti-microbial, Anti-inflammatory & expectorant Property

इसे भी पढ़े: Baidyanath Kumari Asava Benefits – वजन बढ़ाये , सेहत बनाये 

Advertisement

Tulasi के गुणधर्म:

• वनस्पतिक नाम: ऑसीमम sectum
• कुल : लैमीऐशी
• सामान्य नाम: तुलसी
• संस्कृत नाम; विष्णु प्रिया, वैष्णवी, गौरी
• अन्य नाम; राम तुलसी, श्याम तुलसी
• भौगोलिक विवरण: तुलसी की उत्पत्ति भारत में हुई थी लेकिन यह मध्य अफ्रीका से दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में भी पाई जाती है.
• रोचक तथ्य: प्रदूषण से बचने के लिए वैज्ञानिकों पर्यावरण विदों में ताजमहल के आसपास लाखों से तुलसी के पौधे लगाए थे.

Himalaya Tulasi Tablet Benefits / तुलसी tablet के फायदे:

  • तुलसी श्वास सम्बन्धी समस्याओ में खास कर लाभ दिलाती है. श्वास सम्बंधित समस्याओ को दूर करने में रामबाण औषधि है.
  • इसके नियमित सेवन से यह Immunity power Boost करता है और आपको रोगो से दूर रखता है.
  • खांसी के लिए तुलसी के रस को सबसे ज्यादा कमाल करता है यह हमारा घरेलू उपचार है
  • तुलसी के पत्ते खाने से साधारण सर्दी खासी जुखाम से बचा जा सकता है
  • तुलसी के पत्ते हमेशा चबाने से तनाव दूर होता जो दिमाग को शांत रखने में मदद करती है
  • तुलसी का रस निकाल कर हम उसे आंखों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आंखों की जलन दूर होती है
  • तुलसी Tablet के इस्तेमाल से सर्दी आरती जुखाम मैं आराम मिलता है
  • तुलसी टेबलेट से फ्लू , मलेरिया, बुखार, से भी बचा जा सकता है
  • किसी जगह पर जलन होने पर हम उस जगह को तुलसी का रस लगाने से जलन जल्दी कम हो जाती है
  • दस्त की समस्याओं से निजात पाने के लिए तुलसी टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • तुलसी स्किन संबंधी समस्या में फायदेमंद है
  • तुलसी के इस्तेमाल से चंचल का खतरा था कम होता है.
  • इस औषधि को immunity booster tablets के नाम से जाना जाता है.

इसे भी पढ़े: Top 5 Patanjali Weight Gain Supplement – वजन बढ़ाने के लिए 

Himalaya Tulasi Tablet Uses / तुलसी टेबलेट का उपयोग कैसे करे:

तुलसी का उपयोग किसी भी उम्र के लोग कर सकते है. जिसमे बच्चे, महिलाये और पुरुष कोई भी इसका उपयोग कर सकते है. 14 -16 से अधिक उम्र के लोग १-१ तुलसी टेबलेट का सेवन रोजाना सुबह शाम पानी के साथ कर सकते है.

आप इसका सेवन खाने खाने के बाद या उसके पहले भी कर सकते है.

Advertisement

immunity बढ़ने के लिए आप इसका रोजाना उपयोग कर सकते है.

इसे भी पढ़े: BP में मुक्ता वटी के फायदे – Patanjali Mukta Vati Benefits In High B.P

Himalaya Tulasi Tablet Side Effects / तुलसी टेबलेट के नुकसान:

तुलसी पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है, आयुर्वेद में तुलसी को अमृत माना गया है। इसके कोई भी नुकसान नहीं है।

और तुलसी टेबलेट का सेवन कोई भी कर सकता है.

Himalaya Tulasi Tablet Price / तुलसी टेबलेट की कीमत:

हीमलया तुलसी टेबलेट की कीमत 150 रुपये है।  लेकिन आपको online में 118 में मिल जाएगी जिसकी लिंक निचे दी है।

online Buy करने के लिए यहाँ click करे 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here