Patanjali Triphala Churna / त्रिफला के चमत्कारिक फायदे

4
1089
Advertisement

 त्रिफला के चमत्कारिक फायदे

Patanjali Triphala Churna :हरडा,बहेड़ा और आवला ये तीन फलो को मिलाकर एक चूर्ण बनाया जाता है,जिसे त्रिफला चूर्ण कहते है.त्रिफला के continue सेवन से आँखों की रौशनी बढती है.किसी भी तरह के आँखों के रोगों के लिया यह best औषधि है.दुसरे रोगों में भी इसका उपयोग किया जाता है.

Patanjali Triphala Churna के फायदे के बारे में जानते है:-

  • त्रिफला के सेवन से यादाश्त मजबूत होती है.
  • कुछ सालो तक इसका सेवन करते रहने से आपका शरीर निरोगी हो जायेंगा.
  • इसमें मौजूदा पौषक तत्व पाचन क्रिया को सुधारता है.
  • यह body में फुर्ती लाता है.
  • भूक को बढाता है और जिन लोगो को भूक नहीं लगती उनके लिया यह best औषधि है.
  • थकान दूर करती है और नींद अची आती है.
  • इसके सेवन से immunity power यानि प्रतिरोधक शमता बढती है.
  • इसके नियमित सेवन से red blood cells increase होती है और खुन की कमी की समस्या को दूर करती है.
  • त्रिफला antiseptic की तरह कम करता है और इसका काढ़ा बनाकर घाव धोने से घाव जल्दी भर जाते है.
  • त्रिफला का सेवन मूत्र सम्बन्धी सभी विकारो में बहुत लाभकारी है.
  • 2 माह तक इसका सेवन करने से स्मृति,बुध्हि और वीर्य में वृधि होती है.

Patanjali Herbal Power Vita benefits-पतंजलि हर्बल पॉवरवीटा

Medohar vati बेस्ट Weight Loss Medicine-Benefits and Uses

Patanjali Badam Pak Benefits-Best Daily हेल्थ Supplement

Advertisement
Advertisement

आयुर्वेद में दिया है की त्रिफला के continue सेवन से क्या – क्या फायदे होते है.

  • इसे एक साल तक लेने से शरीर चुस्त रहता है.
  • दो साल तक लेने से शरीर निरोगी हो जाता है.
  • तिन सालो तक लेने से आँखों की रौशनी बढ़ जाती है,जिन लोगो को चश्मा होता है उनका आँखों का no. कम हो जाता है.गर्मी की वजह से आँखों का लाल होना,जलन होना ज्यादातर यह problem जो लोग bike चलते है उनको होती है,आँखों से पानी निकलता है,इस जैसे problem त्रिफला चूर्ण से solve हो जाते है.
  • चार साल तक सेवन करने से त्वचा सुन्दर और कोमल हो जाती है.
  • पाच साल तक लेने से बुध्हि का विकास होकर brain sharp हो जाता है.
  • छह साल तक continue लेने से बल फिर से सफेद हो जाते है.

त्रिफला को आयुर्वेद में अमृत मन जाता है.जो इसका हमेशा सेवन करता है वो कभी बीमार नहीं होता है और इसका कोई side effect भी नही है.

Patanjali Triphala Churna का सेवन कैसे करना है आइये जानते है:

इसे सुबह शाम 1-1 चम्मच गर्म दूध या गर्म पानी के साथ सेवन करे.त्रिफला की  कीमत २५ रुपये है. इसका सेवन 18 से उपर वाले सरे लोग कर सकते है.

आपको यह औषधि किसी भी पतंजलि स्टोर पे मिल जाएँगी आप इसे online भी ले सकते है.आप दुसरे brand  का भी त्रिफला का उपयोग क्र सकते है.आप इसे किसी भी season में सेवन कर सकते है, 30 के उपर वाले सारे लोगो को इसका सेवन करना ही चाहिये ,वो कभी बीमार नहीं होंगे और हमेशा सेहतमंद रहेंगे.

Advertisement

4 COMMENTS

  1. Mera name ravicharan(male) kumar hai mera age 16 sal hai house puraini bazar(all)
    mera problem ye hai ke rat me very nikalata hai ya spanroag hai ye problam lagbhag 1 year se hai mai pahale hamopathi se madican le leaking tik nahi hua replay 30 march 2018

  2. Mujhe pitti rog ho gaya hai pate safe nahi hota kripya mera marg darshan Kare ki kya Ayurveda ke jariye main ise bimare se mukte pa sakta hu elopathic dawa asar nahi kar rahi h

    • Aap.
      Pet ke liye Divya churn le rat ko garm pani ke sath.
      Aur pitti rog ke liye.
      Haridrakhand churn len.
      Aur gay ka deshi ghee ke sath kali mirch churn 1 chammach subeh sam le.
      Jyada jankari ke liye hme mail kre

      Deepm9905@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here