BP में मुक्ता वटी के फायदे – Patanjali Mukta Vati Benefits In High B.P

28
9896
patanjali Mukta vati
patanjali Mukta vati
Advertisement

BP में मुक्ता वटी के फायदे

Patanjali Mukta Vati एंटी हाइपरटेंशन और एंटीडिप्रेसेंट आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो बीपी को कंट्रोल करता है और BP के संबंधित सभी विकारों में फायदेमंद औषधि है.

यह तनाव और हाइपर टेंशन को दूर करने में असरदार औषधि है.

Patanjali Mukta Vati में क्या-क्या कंटेंट है आइए देखते हैं.

इसमें,शंखपुष्पी, ब्राह्मी, बच, ज्योतिषमति और इसके साथ – साथ शंखपुष्पी ,ब्राह्मी ,गिलोय ,सर्पगंधा, जटामासी ,गिलोय ,अश्वगंधा ,प्रवाल पिष्टी ,मोती मिस्टी,यह सभी जड़ी बूटियों से मुक्तावटी को बनाया जाता है.

Patanjali Mukta Vati Benefits (फायदे )के बारे में डिटेल में जानते हैं:

दिन भर के काम से आया हुआ मानसिक तनाव ,डिप्रेशन ,चिंता ,चिड़चिड़ापन  को कम करके आपको  हमेशा चिंता मुक्त रखता है.

Advertisement

बहुत से लोगों को तनाव और चिंता की वजह से जल्दी ही उनका बीपी बढ़ने लगता है  ,उनके लिए यह दवा बहुत असरदार है.

यह ब्लड में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल में रखता है.

 Medohar vati बेस्ट Weight Loss Medicine-Benefits and Uses

Patanjali Badam Pak Benefits-Best Daily हेल्थ Supplement

Makardhwaj – Strength, Stamina ,Energy Booster

Zandu Pancharishta-झंडू पंचारिष्ट के चमत्कारिक फायदे

Drakshasava Benefits-द्राक्षासव के फायदे-आयुर्वेदिक Health Tonic

सांस में तकलीफ ,दिल में दर्द होना, इन सब में इसके सेवन से राहत मिलता है .

हार्ट के लिए भी एक अद्भुत टॉनिक है जो उसे मजबूत  बनाता है.

सिर दर्द ,चक्कर आना, कमजोरी जैसे लक्षणों को नियंत्रित करने में भी असरदार औषधि है.

पतंजलि मुक्तावटी के कुछ  अन्य भी फायदे हैं:

यह दवा Antidepressant,Anti-hypertensive,Anti-stress,Anti-anxiety,Mind relaxant,Antioxidant,Mild Anti-inflammatory,Adaptogenic,Sedative,Anticonvulsant है.

जो आपको हमेशा चिंता मुक्त रखता है और आप का BP कंट्रोल में रखने में मदद करता है.

मुक्ता वटी में सभी जड़ी  बूटियां एंटी डिप्रेशन ,एंटी स्ट्रेस मौजूद है .

जो मन को शांत करते हैं और व्यक्ति को आराम महसूस कराती है .

इसलिए इसे चिंता व मानसिक तनाव के लिए सर्वश्रेष्ठ औषधि माना जाता है,

इसमें शंखपुष्पी होने की वजह से यह दिमाग को ताकतवर बनाता है और नर्वस सिस्टम को ठीक करता है.

साथी साथ मुक्तावटी हार्ट को मजबूत बनाता हैं और ब्लड सर्कुलेशन  को नियंत्रित करता है.

Advertisement

अधिक काम करने  की वजह से  थकावट ,मानसिक टेंशन, चिड़चिड़ापन इसके सेवन से दूर होता है.और आपको हमेशा  तनावमुक्त रखता है.

 Patanjali Mukta Vati का सेवन कैसे करना है आइए देखते हैं:

18 साल के ऊपर वाले सभी लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

अगर आपका ब्लड प्रेशर 140 से 100 के बीच में रहता है.

तो सुबह शाम एक-एक गोली गर्म दूध के साथ इसका सेवन खाने के आधे घंटे पहले या खाने के आधे घंटे बाद करना है.

अगर आपका ब्लड प्रेशर 140 से 190 रहता है.

तो दो – दो गोली सुबह शाम गर्म दूध के साथ इसका सेवन खाने के आधे घंटे पहले या खाने के आधे घंटे बाद करना है

Patanjali Mukta Vati की कुछ सावधानियां:

गर्भवती महिला इसका सेवन ना करें अथवा डॉक्टर के परामर्श के बिना इसका सेवन ना करें.

इसे लेने से नाक बंद होने की शिकायत हो सकती है इसलिए आप इसे गर्म दूध या पानी के साथ इसका सेवन करें

Patanjali Mukta Vati के side effect :

वैसे तो इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है .

परंतु यह सर्पगंधा के काढ़े से बनी है ,इसलिए कुछ लोगों को नाक बंद होने की समस्या हो सकती है.

इसलिए आप इसे गर्म दूध या पानी के साथ इसका सेवन करें.

अगर  गर्म दूध या पानी के साथ सेवन करने के बाद भी आपका नाक बंद होने लगता है .

तो आप इस औषधि का सेवन ना करें.

Patanjali Mukta Vati की कीमत :

इसकी कीमत 180 है और इसमें आपको 120 टैबलेट मिलते हैं.

यह आपको किसी भी पतंजलि शॉप में मिल जाएगी ,या किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी.

Advertisement

28 COMMENTS

  1. Mukta vati se mera naak band ho jata hai please koi or medicine btaye.or meri ek problems or bi hai bathroom krne k bad bi mera do char drop niklta rehta hai.please medicine btaye dono problems ki

  2. I have been taking 4 tablets a day for last 1 week , my bp was the 150 , my bp is in control now , but i am feeling stiffness in body , is stiffness due to muktawati ?

    Now my bp os 125 , how much days should i continue medicine and should i reduce dosage ?

  3. Sir, mukta vati ka sevan life time karne ke jarurat to nahi he ya bp level me aane ke bad course khatm hote hi fir bp uncontrolled ho jaye ….reply please

      • Pl. Guide

        My age 55 and my BP 80-100 & 120 to 135 I m also taking a half tablet daily of a Alopathic tablet which is prescribed by a physician but I don’t like alopathic medicine for future.
        I m weekly regular visit to my doctor to check my BP and I m also testing total body checkup in a year. All things are good so that I have not any single problem except BP . Pl Guide

  4. Me pure din depretion me rahe ta hu ki itni kam age me mera bp problem hogaya meri or mera bp bina dava ke bhi thik raha ta he magar jab tention ata he or dar jata hu tab hi mera bp badhata he continue nahi rahe ta or meri dava bhi chal rahi he to kya me ye le sakta hu or kitne time le saktahu

  5. Satish Kumar Verma मेरी एज 41 है और मेरा बीपी 150 90 रहता है मैं मुक्तावटी कितनी मात्रा में लूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here