Pudin Hara, Uses, Benefits & Side Effects
Dabur Pudin Hara आयुर्वेदिक औषधि है जिसके नाम से ही हमें इसके गुणों का पता लगा सकते हैं, काफी जानी – मानी और फेमस औषधि है. यह घरेलू नुक्से में से एक है। जिससे हम सेहत से जुड़ी काफी सारी समस्या को दूर कर सकते हैं।
पुदीन हरा का इस्तेमाल पेट की तकलीफ के लिए करते हैं जब हमें बदहजमी हो जाती है, खाना ना पचना, गैस होना, डकार आना, बेचैनी और भी कई समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
पुदीने के पत्ते हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है जिससे हमारी तकलीफ तो दूर होती हैं लेकिन पुदीने से हमें कैल्शियम भी मिलता है, यह हमारे पेट को ठंडक भी पहुंचाता है. हम इस का इस्तेमाल गर्मियों में शरबत में भी करते हैं जिससे शरबत का स्वाद और गुण दोनों बढ़ जाते हैं.
यह दवा एसिडिटी में भी काम करते हैं पुदीने के पत्ते हम रोजाना चबाकर खा सकते हैं. पुदीना काफी आसानी से मिलने वाली औषधि है जितनी सुंदर यह दिखती है उतनी ही ज्यादा गुणकारी है.
पुदीन हरा को प्राकृतिक हर्बल माना जाता है यह काफी पुरानी औषधि है यह लिक्विड और टेबलेट दोनों रूप में मिलती है रोज़ाना खाने में या सब्जी के तड़के में इस का इस्तेमाल कर सकते है , आइए हम जानते हैं पुदीन हरा के फायदे और नुकसान के बारे में:
Pudin Hara Benefits – पुदीन हरा के फायदे:
- यह पेट की बीमारियों में काम आने वाली एक महत्वपूर्ण दवा है
- यह प्यास को कम करती है
- उल्टी या जी मिचलाना ऐसा लगने पर हम इसका सेवन कर सकते हैं
- पेट फूलना बदहजमी होना डकारे आना इसके लिए काफी गुणकारी दवा है
- पेट में जलन हो तो पुदीन हरा कैप्सूल से ठंडक होती है जिसके इस्तेमाल से पेट में होने वाली जलन को कम करता है
- पुदीन हरा पेट की सारी समस्याओं को दूर कर हमें पेट की समस्याओ से राहत दिलाता है
Pudin Hara Side Effects – पुदीन हरा के नुकसान:
- यह एक आयुर्वेदिक दवा है इसके कोई दुष्परिणाम नहीं देखे गए हैं
- Pudin Hara Tablet को 12 वर्षीय से कम बच्चों को ना दे.
Dabur Pudin Hara Uses / Dosage:
इसे हम अपनी तकलीफ के हिसाब से दिन में दो बार सुबह और शाम को एक- एक टेबलेट ले सकते हैं
इसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों भी कर सकते है.
- Top 5 Patanjali Weight Gain Supplement – वजन बढ़ाने के लिए
- Baidyanath Kumari Asava Benefits – वजन बढ़ाये , सेहत बनाये
Pudin Hara Price in India – पुदीन हरा की कीमत:
पुदीन हरा टेबलेट की कीमत १५ रूपये है, जिसमे आपको १० टेबलेट मिलती है.
Pudin Hara Liquid Solution 30ml की कीमत ५५ रूपये है.