Himalaya Neem Tablet Benefits – त्वचा की सुन्दरता बढ़ाये skin wellness tab

2
5837
Himalaya Neem Tablet
Himalaya Neem Tablet
Advertisement

Himalaya Neem Tablet के फायदे और उपयोग

Himalaya Neem Tablet  एक आयुर्वेदिक औषधि है जो skin समस्या में इसका उपयोग किया जाता है, यह त्वचा संबंधित रोगों इसका उपयोग किया जाता है, और त्वचा स्वस्थ रखने में मदद करता है. चेहरे पर मुंहासे आना, pimples, ऑयली स्किन, ड्राई स्किन, खाज-खुजली और भी अन्य त्वचा संबंधित रोगों में हिमालय नीम टैबलेट का उपयोग किया जाता है. हिमालय नीम टैबलेट नीम के पेड़ और पत्तियों से बनाया जाता है, यह एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल औषधी है.

Himalaya Neem Tablet के फायदे:

यह त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है, और त्वचा संबंधित रोगों में इसके सेवन से फायदा मिलता है.

नीम टैबलेट खाज खुजली, या किसी भी तरह का Skin Infection, या किसी भी तरह का घाव भरने में मदद करता है और घाव जल्दी भरता है.

यह रक्त को शुद्ध करता है, और रक्त प्रवाह सुचारु रुप से शुरू रखने में मदद करता है.और रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाता है.

Advertisement

नीम टैबलेट आंतरिक अंगों को रोगों से मुक्त रखता है तथा उसे ताकत देता है और उसके कार्य प्रणाली में सुधार लाता है.

बहुत से लड़के और लड़कियां ऐसे हैं जिनको बार-बार त्वचा संबंधित रोगों का सामना करना पड़ता है, जैसे pimples आना, चेहरे पर घमोरियां आना, दाग धब्बे, या किसी भी तरह की त्वचा संबंधित रोगों का सामना करते रहते हैं, इन सारी समस्याओं में नीम टैबलेट से फायदा मिलता है.

इसके सेवन से त्वचा चमकदार बनती है, चेहरे पर निखार लाता है, और सुंदर बनाता है.

बहुत से लोग ऐसे  हैं जिनका चेहरा ऑयली दिखता है, ऑयली चेहरे पर पिंपल्स आने का मुख्य कारण होता है. नीम टैबलेट से इसमें राहत मिलती है.बार बार चेहरे पर ऑइल आना जैसी समस्या में राहत मिलता है.

गर्मियों के मौसम में ज्यादा पसीने से शरीर की बदबू आती है, अगर आपने Neem Tablet का सेवन करते हैं तो आप को इस समस्या से राहत मिलता है.

गर्मियों के दिनों में ज्यादा पसीना आने से स्किन इन्फेक्शन या फंगल इंफेक्शन होता है, इसका सेवन आप करते हैं तो आपको यह फंगल इन्फेक्शन से बचाता है. नीम टैबलेट शरीर को ठंडा रखता है तथा गर्मियों में ज्यादा पसीना नहीं आता.

Himalaya Neem Tablet का सेवन कैसे करना है :

एक-एक टैबलेट सुबह शाम खाने के बाद ले.

Advertisement

इसका सेवन आप लंबे समय तक कर सकते हैं यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है जिसका कोई भी दुष्परिणाम नहीं है.

Himalaya Neem Tablet का सेवन कौन-कौन लोग कर सकते हैं :

18 साल के ऊपर वाले सभी उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

यह स्त्री एवं पुरुष दोनों भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

Himalaya Neem Tablet के Side-Effect :

नीम टेबलेट की कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है.और अभी तक इसका कोई भी साइड इफेक्ट देखे नहीं गए हैं.

गर्भवती महिलाए इसका सेवन ना करें.

छोटे बच्चे इसका सेवन ना करें.

Himalaya Neem Tablet की कीमत :

हिमालय नीम टेबलेट की कीमत ₹132 है, परंतु यहां आपको Amazon पर ₹105 में मिल जाएगा. जिसकी लिंक मैंने नीचे दी है आप वहां से  ऑर्डर कर सकते हैं

Online order करने के लिए यहां क्लिक करें :

अधिक पढ़े :

Zandu Vigorex Capsule जोशवर्धक, शक्तिवर्धक- यौन समस्या के लिए

Advertisement

2 COMMENTS

  1. अगर स्किन पर
    लाल दाद खाज खुजली
    वाला या। सफ़ेद दाद हो तो

    नीम टेबलेट से खाने से
    दाद सही होगा या नहीं

    प्लीज सर बताइये….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here