Patanjali Kumaryasava Benefits – वजन बढ़ाये और सेहत बनाये

8
14909
Patanjali Kumaryasava Benefits
Patanjali Kumaryasava Benefits
Advertisement

पतंजलि कुमार्यासव/वजन बढ़ाये और सेहत बनाये

Patanjali Kumaryasava पेट की समस्या से राहत दिलाता है, यह Acidity पेट में गैस बनना जैसी प्रॉब्लम में आराम देता है. पतंजलि कुमार्यासव पाचन संबंधित विकारों को दूर करने के लिए पतंजलि में सर्वश्रेष्ठ औषधि है.वैद्यनाथ में इसे Kumari Asava के नाम से भी जाना जाता है .यह वजन बढ़ाने के लिए सर्वोत्कृष्ट औषधि है.

पतंजलि कुमार्यासव पेट से संबंधित जैसे पाचन क्रिया, अपचन, Acidity, पेट साफ न होना, पेट में दर्द, पेट में जलन, सीने में जलन, मलाशय के मार्ग में जलन या पेट दर्द होना, भूख ना लगना, खून की कमी, खून का गाढ़ा पन, वजन नहीं बढ़ना,,दुबलापन, कमजोरी, आलस्य इन संबंधित रोगों में पतंजलि कुमारी आसव का विशेष तौर पर सेवन किया जाता है.

Patanjali Kumaryasava में क्या-क्या कंटेंट है :

इसमें ,घृतकुमारी, लौंग, काली मिर्च ,नागकेसर, अदरक, गुदा ,पतरा ,इलायची, दालचीनी, तेजपत्र, पिपली , गोक्षुरा, पुनर्नवा, धातकी और भी ऐसे कई जड़ी बूटियां मिलाकर पतंजलि कुमार्यासव को बनाया जाता है.

Patanjali Kumaryasava के फायदे:

पतंजलि कुमार्यासव पाचन तंत्र को ठीक करने के लिए इसका सेवन किया जाता है, यह पाचन तंत्र को सुचारु रुप से कार्यरत रखने में मदद करता है.

Advertisement

यह शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है. और cholesterol को कम करता है.

बहुत से लोग ऐसे हैं जो खाना तो बहुत अच्छा खाते हैं लेकिन फिर भी उनका वजन नहीं बढ़ पाता उन लोगों को पतंजलि कुमार्यासव के सेवन से उनका वजन बढ़ने लगेगा. यह औषधि कमजोर से कमजोर व्यक्ति का वजन बढ़ाने में सर्वोत्कृष्ट औषधि है.

इसके सेवन से भूख बढ़ती है, और उसके साथ-साथ धीरे-धीरे आपका वजन भी बढ़ने लगता है.

खाने के बाद पेट मैं जलन होना, एसिडिटी, सीने में जलन, खट्टी डकार, पेट में दर्द इन सभी रोगों में कुमार्यासव असरदार औषधि है.

इसके नियमित सेवन से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती, है खून का गाढ़ा पन दूर होता है, blood circulation को नियंत्रित रखने में मदद करता है, और Heart  को ताकत देता है.

सांस लेने में तकलीफ होना, किसी भी तरह की खांसी या पुरानी खांसी हो, गुर्दे में सूजन , चेहरे पर मुंहासे ,त्वचा रोग इन सभी समस्याओं में भी कुमार्यासव के सेवन से बहुत अच्छा फायदा मिलता है.

इसमें कई तरह के vitamins और कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं,जो आपके शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं.

यह दवा sugar के रोगियों के लिए भी असरदार होती है इसके सेवन से यहां शुगर को कंट्रोल में रखता है, और बवासीर में भी इसके सेवन सेतकलीफ कब होती है और उसे ठीक करने मैं असरदार औषधि है.

यह लीवर संबंधित किसी भी समस्या को दूर करने में सर्वोत्कृष्ट और कारगर औषधि मानी जाती है.

Advertisement

Patanjali Kumaryasava का सेवन कौन-कौन लोग कर सकते हैं:

16 साल के ऊपर वाले इसका सेवन कर सकते हैं.

और 16 साल के ऊपर वाले सभी लोग महिला एवं पुरुष कुमार्यासव का सेवन कर सकते हैं.

गर्भवती महिलाएं डॉक्टर के परामर्श के बिना इसका सेवन ना करें.

इसका सेवन कर रहे हैं तो किसी भी तरह का नशा ना करें, ज्यादा तेल वाला खाना ना खाएं,खाना ऐसा खाए जो जल्दी हजम हो सके.

Patanjali Kumaryasava का सेवन कैसे करना है:

16 साल के ऊपर वाले लड़के इसका सेवन तीन – तीन चम्मच सुबह शाम खाने के 1 घंटे बाद समभाग पानी के साथ सेवन करना है.

18 साल के ऊपर वाले सभी लोग 3 से 6 चम्मच सुबह शाम खाने के 1 घंटे बाद समभाग पानी के साथ इसका सेवन करना है.

आप इसका सेवन 6 महीने तक कर सकते हैं, इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.यह पूरी तरह से सुरक्षित औषधि है.

इसका निरंतर सेवन करने से आपको इसकी आदत नहीं लगती इसलिए आप इसे लंबे समय तक सेवन कर सकते हैं.

Patanjali Kumaryasava की कीमत :

पतंजलि कुमार्यासव 450 ml की कीमत ₹75 है, और यह आपको किसी भी patanjali store पर मिल जाएगा.

अधिक पढ़े :

Baidyanath Kumari Asava Benefits – वजन बढ़ाये , सेहत बनाये

Patanjali Ghee Benefits – संपूर्ण परिवार के लिए – Health बनाये , Weight Gainer

Patanjali Kesar Benefits – For Pregnancy ,Beauty और सेहत बनाने में मदत करे

 

Advertisement

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here