Patanjali Dant Kanti Toothpaste Benefits , uses , side-effect

0
1531
Patanjali Dant Kanti
Patanjali Dant Kanti
Advertisement

पतंजलि दंत कांति/Benefits , Uses , Side-effect

Patanjali Dant Kanti भारत में सुप्रसिद्ध टूथपेस्ट है और करोड़ों लोग इसका उपयोग रोजाना करते हैं. यह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो Teeth में होने वाली प्रॉब्लम को दूर करता है और दांतों को कीटाणुओं से दूर रखता है.

Patanjali Dant Kanti तीन वेरिएंट मैं मौजूद है :

पतंजलि दंत कांति रेगुलर

पतंजलि दंत कांति एडवांस

पतंजलि दंतकांति जूनियर

Advertisement

पतंजलि दंतकांति रेगुलर में बहुत सी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का मिश्रण है, जैसे मसूड़े मजबूत होते हैं. इसमें नीम बबूल मुलेठी और न जाने कितने और ऐसे घटक है जो दांतों में होने वाली कमजोरियों को ठीक करने में बहुत गुणकारी होते हैं.

लोगों में बढ़ते जाने वाली दांतों की समस्याओं को देखते हुए पतंजलि दंत कांति का निर्माण किया गया है,

जो दातों की रक्षा करते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं.

पतंजलि दंतकांति पूरी तरह आयुर्वेद से बनी हुई है,इसमें किसी भी तरह का chemical का इस्तेमाल नहीं किया है,  यह दातों में चमक लाता है, सांसो में ताजगी लाता है और कीटाणुओं से दातों की रक्षा करता है.

Patanjali Dant Kanti में क्या-क्या कंटेंट है :

इसमें बबूल, नीम, अकरकरा, पिपली, पुदीना, वज्रदंती, हल्दी, मिस्वाक, लौंग, तोमर, और कई सारे ऐसे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां है जो दांतों की समस्याओं में लाभ देते हैं.

Patanjali Dant Kanti के फायदे:

पतंजलि दंत कांति टूथपेस्ट दातों में कीड़ लगना जैसी समस्या में विशेष रूप से फायदा दिलाती है, यहां दांतों को कीटाणुओं से बचाता है उसे किड नहीं लगने देता, इसमें नीम होने की वजह से, यह कीटाणुओं से लड़ने में सक्षम  है.

sensitivity यानी ठंडा या गर्म पानी पीने पर दातों में दर्द होना, इस जैसी समस्या में पतंजलि दंत कांति से लाभ मिलता है.

मसूड़ों में होने वाली सूजन, खून निकलना इन जैसे समस्याओं में भी पतंजलि दंत कांति से आराम मिलता है.

इसके नियमित इस्तेमाल से मुंह की दुर्गंध दूर होती है और आपकी सांसों में ताजगी महसूस कराता है.

Advertisement

इस में फ्लोराइड पाया जाता है , जो दातों को कीटाणुओं से दूर रखता है और उसे मजबूत बनाता है.

Patanjali Dant Kanti का उपयोग कैसे करें:

रोज सुबह दांत साफ करने के लिए और कोई भी दांतों की समस्याओं में आप इसका  रोजाना इसका उपयोग कर सकते हैं.

इसका उपयोग सुबह-शाम  करना चाहिए, ताकि आपके दातों में कोई भी Bactria ना रहे और आपके दांतो का रंग भी सफेद रहे.

कौन-कौन लोग Patanjali Dant Kanti का उपयोग कर सकते हैं :

10 साल तक के बच्चों को पतंजलि दंत कांति जूनियर का उपयोग करें.

और 10 साल के ऊपर वाले सभी को पतंजलि दंत कांति रेगुलर का उपयोग करें. या पतंजलि दंतकांति एडवांस का भी उपयोग कर सकते हैं.

कुछ सावधानियां :

10 साल के नीचे वाले  बच्चों को पतंजलि दंत कांति regular और पतंजलि दंत कांति Advanced का इस्तेमाल न करने दे. इसका यूज करने से उनके मुंह में छाले हो सकते हैं. इसलिए बच्चों को पतंजलि दंतकांति junior का ही इस्तेमाल करने दे.

Patanjali Dant Kanti की कीमत:

Patanjali dant kanti regular toothpaste               =  100 ग्राम  की कीमत ₹40

Patanjali Dant Kanti Advanced Toothpaste       =  100 ग्राम  कि कीमत ₹90

Patanjali dant kanti junior toothpaste                =  100  ग्राम  कि कीमत ₹35

यह आपको किसी भी पतंजलि शॉप पर मिल जाएगा, या आप ही से Online भी खरीद सकते हैं  जिसके Link मैंने नीचे दी है.

Online खरीदने के लिए यहां क्लिक करें:

अधिक पढ़े :

Ashwagandha Shatavri benefits / अश्वगंधा और शतावरी के फायदे

Baidyanath Kumari Asava Benefits – वजन बढ़ाये , सेहत बनाये

Patanjali Kesar Benefits – For Pregnancy ,Beauty और सेहत बनाने में मदत करे

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here