Patanjali Dant Kanti Aloe Vera Toothpaste
Patanjali Dant Kanti भारत में सबसे ज्यादा पसंदीदा टूथपेस्ट है. उसके बाद पतंजलि ने अभी पतंजलि दंतकांति एलोवेरा जेल मार्केट में लाया है. दंतकांति एलोवेरा जेल में मुख्य घटक Aloe Vera है. जो दातों को कीटाणुओं से दूर रखता है. मसूड़ों को स्वस्थ रखता है और दांतों को मजबूत बनाता है. एलोवेरा के गुण धर्म काफी फायदेमंद होते हैं तो आपको पता ही होगा.
Patanjali Dant Kanti Aloe Vera जेल टूथपेस्ट में कौन-कौन से कंटेंट है :
इसमें,
पुदीना सत,
लौंग का तेल,
बड़ी इलायची का तेल,
दालचीनी का तेल ,
अपामार्ग,
कंटकारी,
मुलेठी,
नीम,
जायफल का तेल,
अजवाइन सत ,
अदरक का तेल,
इन सभी जड़ी बूटियों से दंतकांति एलोवेरा को बनाया जाता है.
Patanjali Dant Kanti Aloe Vera Gel टूथपेस्ट के फायदे :
इसमें Neem Pudina और लोग होने की वजह से यह आपके दांतों (Teeth)को मजबूत बनाता है मसूड़ों को स्वस्थ रखता है,और मुंह की दुर्गंध को दूर करता है.
दांतों में दर्द होना, या मसूड़ों का दर्द इन सभी समस्याओं में भी दंत कांति औषधि की तरह काम करता है.
ठंडा पानी पीने से दांतों में झनझनाहट होना, या गर्म पानी पीने पर दातों में तकलीफ होना इन सारी समस्याओं में इसके इस्तेमाल से बहुत फायदा मिलता है.
बहुत से लोगों में बहुत ज्यादा मुंह की दुर्गंध आती है, इसमें lemon, नीम, लौंग मौजूद है जो मुंह के दुर्गंध को पूरी तरह से मिटा देती है. नीम कीटाणुओं से लड़ने में मदद करता है और दांतो की सारी समस्याओं से दूर रखने में मदद करता है.
इसका इस्तेमाल करने से आपके मुंह को ठंडक जैसा महसूस होता है, इसमें एलोवेरा होने की वजह से यह कीटाणुओं से बचाता है और दांतों को मजबूत बनाता है.
यह टूथपेस्ट आयुर्वेद होने की वजह से इसकी कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है, यह हमेशा आपकी दांतो की सुरक्षा करने में सक्षम औषधि की तरह काम करती है.
इसमें सभी ऐसी जड़ी बूटियां है जो दांतो की रक्षा करने में सक्षम है, जो मुंह की समस्या को दूर रखने में मदद करते हैं.
Chemical वाले Toothpaste आपके दांतो को बहुत हानि पहुंचाते हैं, जिससे मुंह में छाले होना, दांत पतले होना इन सारी समस्याओं को देखा गया है, परंतु पतंजलि दंतकांति पूरी तरह से आयुर्वेद होने की वजह से यह आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.
इसमें तुलसी मुलेठी जायफल अजवाइन मौजूद है जो मसूड़ों को स्वस्थ बनाता है और उन को मजबूत बनाता है जिससे आपके दांतो की सेहत हमेशा अच्छी बनी रहती है उन में किसी भी तरह की समस्या नहीं होती है.
इसका इस्तेमाल लंबे समय तक करने से आपको दातों की सारी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है.और आपकी सांसों को हमेशा ताजगी महसूस कराता हैं.
Patanjali Dant Kanti Aloe Vera जेल का उपयोग कैसे करना है:
इसे सुबह – या रात को सोने से पहले दोनों समय पर इसका उपयोग किया जा सकता है.
इसके कोई भी side-effect नहीं है ,यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनाई गई है.
कौन-कौन लोग Patanjali Dant Kanti Aloe Vera Gel का उपयोग कर सकते हैं:
8 से 10 साल के ऊपर वाले बच्चे इसका उपयोग कर सकते हैं.
और 10 साल के ऊपर वाले सभी उम्र के लोग इसका उपयोग कर सकते हैं.
जिन लोगों की उम्र बहुत ज्यादा है या 60 के ऊपर है या जिन लोगों के दातों में पहले से ही समस्या है उन लोगों को डॉक्टर के परामर्श के बिना इसका उपयोग नहीं करना चाहिए.
Patanjali Dant Kanti Aloe Vera की कीमत :
पतंजलि दंतकांति एलोवेरा जेल टूथपेस्ट 80 ग्राम की कीमत ₹50 है.
यह आपको किसी भी पतंजलि स्टोर में मिल जाएगी आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जिसकी लिंक मैंने नीचे दी है.
Online Buy करने के लिए यहां क्लिक करें:
अधिक पढ़े :