Joyamaze Hartwell Review-Health Drink Benefits & Uses

0
1046
Joyamaze Hartwell
Joyamaze Hartwell
Advertisement

Joyamaze Hartwell Health Drink Benefits, Uses

अपने कई तरह के Health Drinks के बारे में सुना होगा या कहीं पर health drinks के बारे में पढ़ा होगा. joyamaze का यह hartwell प्रोडक्ट एक तरह का हेल्थ ड्रिंक है, जो शारीरिक फिटनेस में मदद करता है, मार्केट में मौजूद कई सारी कंपनियों के हेल्थ ड्रिंक से कई गुना ज्यादा अच्छा यह प्रोडक्ट में है.

Hartwell को कई तरह के वेजिटेबल्स और फल (fruits) को मिलाकर बनाया गया है जो शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता हैं.

इसमें कई तरह के विटामिंस और मिनिरल्स मौजूद है जो हमारे शरीर की विटामिंस और मिनिरल्स की कमी को दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी है.

Ingredients:

  • Barley Beta Glucan
  • Inulin
  • Red Beet
  • Tomato
  • Strawberry
  • Raspberry
  • Blueberry
  • Blackcurrant
  • Elderberry
    तरह के वेजिटेबल और फ्रूट्स को मिलाकर इस प्रोडक्ट को पाउडर के रूप में बनाया गया है.
Joyamaze Heartwell
Joyamaze Heartwell

Joyamaze Hartwell Benefits – फायदे :

फ्रूट्स ओर वेजिटेबल्स को फाइबर का अच्छा स्त्रोत माना जाता है जो हमारे शरीर की कई सारी बीमारियां Heart disease, Diabetes and high blood pressure जैसे कई सारी बीमारियों को दूर रखने में अति आवश्यक होते हैं.

Advertisement

इसके रोजाना उपयोग से आपकी इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनाने में यह मदद करता है और कई सारी बिमारिओं से आपको बचाता है.

यह आपके डाइजेशन को इंप्रूव करता है, ब्लड सरकुलेशन को कंट्रोल करने में मदद करता है और त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाता है.

क्योंकि इसमें विटामिंस, मिनरल्स, फाइबर और कई तरह के ऐसे महत्वपूर्ण घटक मौजूद है जो आपके शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं. इसीलिए यह ड्रिंक आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

कई तरह के शारीरिक समस्याओं में यह काम करता है जैसे, आंखों के लिए, हड्डियों को मजबूत बनाता है, ब्लड सरकुलेशन को इंप्रूव करता है, कॉन्स्टिपेशन को दूर करने में मदद करता है, इसके साथ साथ आपको दिनभर शक्तिशाली  महसूस कराता है.

इसमें Tomato (टमाटर) और Red beet मौजूद है, जो खून और त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करता है, शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाता है.

Hartwell उन लोगों के लिए  बेस्ट है जिन लोगों को बार-बार हीमोग्लोबिन कम होते रहता है, क्योंकि इसके रोजाना प्रयोग से यह हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है साथ ही साथ ब्लड सरकुलेशन को इंप्रूव करता है जिससे बीपी से राहत दिलाता है.

इसमें इतने सारे वेजिटेबल्स और फ्रूट्स के घटक मौजूद है, तो आपके Heart को मजबूत बनाता है. बढ़ी हुई कोलेस्ट्रोल और बढ़े हुए वजन को कम करने मैं मदद करता है.

Advertisement

How To Use Joyamaze Hartwell: इसका उपयोग कैसे करे:

1-2 Sachets दिन में एक बार आप इसकाउपयोग  कर सकते हैं.

Hartwell के 1 sachet को 150ml (lukewarm water) थोड़े गर्म पानी मैं मिलाकर जूस की तरह इसका सेवन करना है.

अगर आप 2 sachet का इस्तेमाल करते हैं तो 200ml (lukewarm water) थोड़े गर्म पानी मैं मिलाकर जूस की तरह इसका सेवन करना है.

Hartwell को 18 से अधिक उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.

Joyamaze Hartwell Side Effects – नुकसान:

इसके कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है क्योंकि यह प्रोडक्ट पूरी तरह से Organic है. परंतु जब आप इसका सेवन करते हैं तो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए और एक दिन में अधिक मात्रा में इसका सेवन ना करें.

गर्भवती महिलाएं डॉक्टर के परामर्श के बिना इसका सेवन ना करें.

अगर आपको किसी तरह की बीमारी है तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Joyamaze Hartwell Price in India – कीमत:

Joyamaze  Hartwell  की कीमत 1880 रुपए है जिसे आप Joyamaze की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं जिसके लिंक नीचे दी है.

Online Order के लिए Contact + 91-9361802861

Mail id : cs@joyamaze.in

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here