Becosules Capsules- बिकासुल कैप्सूल के फायदे ,नुकसान और उपयोग

0
5178
Becosules Capsules
Becosules Capsules
Advertisement

Becosules Capsules Benefits / बिकासुल कैप्सूल के फायदे

Becosules Capsules का नाम आपने कभी ना कभी सुना ही होगा. या इसका सेवन किया ही होगा.

तो चलिए सबसे पहले इसके बेनिफिट्स के बारे में जानता है.

बिकासुल कैप्सूल का उपयोग multivitamin कैप्सूल की तरह किया जाता है. इसमें कई तरह के विटामिंस पाए जाते हैं. जो शारीरिक कमजोरी को दूर करते हैं शरीर को ताकत प्रदान करते हैं.

इसमें कई तरह के विटामिंस मौजूद है विटामिन B12, b1, B2, बी 6, d 3 और फोलिक एसिड विटामिन सी कैल्शियम जो हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक होते हैं. इनकी कमी से चक्कर आना, और कमजोरी महसूस होती है.

Advertisement

यह कैप्सूल शरीर के सभी हिस्सों के लिए अलग-अलग तरह के प्रोटीन बनाने का काम करता है और उसे पोषण प्रदान करता है.

आपके शरीर में विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की कमी से कई तरह के रोग उत्पन्न हो सकते हैं जैसे हाथ पैरों में झनझनाहट और जलन,पैरो में सूजन, त्वचा का पीला पड़ना, कमजोरी महसूस होना, चलने में कठिनाई, जल्दी थकान महसूस करना, डिप्रेशन की समस्या,आपको हो सकती है.

इस कंडीशन में बिकासुल कैप्सूल का सेवन किया जाता है.

इसमें विटामिन B12 मौजूद है जो त्वचा हड्डियों और muscle के लिए जरूरी है.

और शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने का भी काम करता है.

कई तरह के रोगों में Becosules Capsules का उपयोग किया जाता है:

मुंह का अल्सर,

जीभ में छाले पड़ना,

बाल सफेद होना या बाल झड़ना,

विटामिन सी की कमी,

Advertisement

चेहरे के मुंहासे,

कैल्शियम की कमी,

दिल के रोगों में,

इस औषधि का उपयोग किया जाता है.

एंटीबायोटिक दवाई के साथ Becosules कैप्सूल को दिया जाता है क्योंकि antibiotics दवाई से कुछ साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं उस साइड इफेक्ट को कम करने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक दवाइयों के साथ बिकासुल कैप्सूल या विटामिन बी कॉन्प्लेक्स भी देते हैं.

Becosules Capsules Uses-इसका सेवन कैसे किया जाता है:

इस औषधि का सेवन महिला एवं पुरुष दोनों भी कर सकते हैं.

बिकासुल कैप्सूल को दिन में दो बार , खाना खाने के बाद इसका सेवन किया जाता है परंतु इसका सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें.

Becosules Capsules Side Effect/ बिकासुल कैप्सूल के साइड इफेक्ट:

लंबे समय तक इस औषधि का सेवन करना है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ज्यादा मात्रा में इस औषधि का सेवन कभी ना करें

इस औषधि का सेवन खाली पेट बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं स्तनपान करने वाली महिलाएं इस औषधि का सेवन डॉक्टर की निगरानी में ही करें या डॉक्टर के सलाह से ही करें.

Becosules Capsules Price/बिकासुल कैप्सूल की कीमत:

बिकासुल की 20 कैप्सूल की कीमत ₹34 है और यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर से मिल जाएगी.

Advertisement