Xlr8 BCAA++ Benefits Uses Side Effects-Best Supplement For Bodybuilding 

0
1606
Xlr8 BCAA++
Advertisement

Xlr8 BCAA++ Best Supplement For Bodybuilding

Xlr8 BCAA++ Supplement बहुत ही पॉपुलर है. Workout के समय इसका सेवन किया जाता है.

इस सप्लीमेंट को टाइम्स ऑफ इंडिया चैंपियंस ऑफ स्पोर्ट्स 2018 में रिकॉग्नाइज किया गया था.

इसमें कई तरह के अमीनो एसिड्स पाये जाते है जो Muscles Recovery के लिए और परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए मदद करता है.

इसके एक सर्विंग में आपको,

Advertisement

6000 MG BCAA,

1500 MG ग्लूटामाइन,

500MG ARGININE,

180 MG Electrolytes hai.

इस सप्लीमेंट में अमीनो एसिड की एक चेन है जिसका Ratio 2:1:1 है.

Xlr8 BCAA++

Xlr8 BCAA++ Benefits – फायदे:

Essential Amino Acids भोजन के द्वारा शरीर को मिलता है अगर आप Bodybuilder है या स्पोर्ट्स पर्सन है तो अन्य व्यक्ति की तुलना में आपको अधिक मात्रा में एमिनो एसिड की जरूरत होती है, उसी कमी को दूर करने के लिए BCAA सप्लीमेंट का सेवन किया जाता है.

यह सप्लीमेंट पूरी तरह से Vegan है, यानी इसमें इस्तेमाल किए गए एमिनो एसिड Plant Based से लिए गए हैं. मार्केट में मौजूद कई सारे BCAA सप्लीमेंट में मौजूद अमीनो एसिड्स, जानवरों से और आदमी के बालों से भी बनाए जाते हैं.

Vegan BCAA++ पूरी तरह से वेजीटेरियन प्रोडक्ट जो सभी के लिए फायदेमंद है.

इसमें मौजूद एसेंशियल अमीनो एसिड Workout टाइमिंग को बढ़ाता है , कमजोरी को दूर करता है, ग्लूकोस को बढ़ाता है जिससे वर्कआउट करते समय शरीर को ऊर्जा को बढ़ता है.

BCAA Muscles Growth करने के लिए बहुत ही आवश्यक होता है, इसके नियमित सेवन से मसल्स ग्रोथ करने में मदद मिलती है, और शरीर की ताकत बढ़ाने में यह मदद करता है.

एमिनो एसिड की कमी के कारण कई सारी समस्या हो सकती है, जैसे अच्छा वर्कआउट करने के बाद या अच्छा डाइट लेने के बाद भी शरीर को उसका Result नहीं दिखता, जल्दी थक जाना, यह समस्या एमिनो एसिड की कमी के कारण हो सकती है, इस कंडीशन में BCAA Supplement का सेवन जरूर करना चाहिए.

अब इसके टेस्ट और फ्लेवर के बारे में बात करते हैं , इसमें पांच फ्लेवर आते हैं,

Advertisement

ऑरेंज,

वाटरमेलन,

पाइनएप्पल,

गोल्डन एप्पल

फ्रूट क्रंच.

और मेरा फेवरेट ऑरेंज फ्लेवर है इसकी टेस्ट बाकी कंपनियों के BCAA से बहुत ही अच्छी है. और आपको भी यह फ्लेवर बहुत अच्छा लगेगा.

How To Use XLR8 BCAA / BCAA का सेवन कैसे करे :

18 साल के अधिक उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

bcaa की 3 scoop 300ml ठंडे पानी में add करें, यह अपने आप पानी में mix हो जाएगा इसे shake करने की जरूरत नहीं है.

1 scoop 5 gm

3 scoop = 15 gm.

BCAA Side Effects – BCAA के नुकसान :

यह सप्लीमेंट पूरी तरह से सुरक्षित है, इसके कोई भी सीरियस साइड इफेक्ट नहीं है परंतु इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे,

जरूरत से ज्यादा अधिक मात्रा में यानी, 15 ग्राम से ज्यादा BCAA का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

अगर आपको कोई अन्य बीमारी है उस कंडीशन में इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श से ही करें.

XLR8 BCAA ++ Price in India – BCAA की कीमत :

Xlr8 bcaa++ 450 gm सप्लीमेंट की कीमत 1850 रुपए है, परंतु अमेजॉन पर यह आपको 1300 रुपए में मिल जाएगा जिसकी लिंक नीचे दी है.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here