Patanjali Medohar vati बेस्ट Weight Loss Medicine-Benefits and Uses

21
4408
Patanjali Medohar vati
Patanjali Medohar vati
Advertisement

Patanjali Medohar vati ( मेदोहर वटी )

Patanjali Medohar vati (दिव्य मेदोहर वटी)

दिव्य मेदोहर वटी (Patanjali Medohar vati) यह एक ऐसी दवाई है ,जो आप का बढ़ा हुआ वजन (weight loss) घटाने में काम करती है.

आपके शरीर पर किसी भी कारणवश बढ़ा हुआ अतिरिक्त फैट (fat)को कम कर आपको सुंदर और  फुर्तीला बनाता है.

यह दवाई आपकी Body की  एनर्जी पर बिल्कुल भी असर नहीं करती,और  किसी भी तरह की कमजोरी महसूस नही होती यह इस दवाई की विशेषता है.

Patanjali Medohar vati (दिव्य मेदोहर वटी ) नियमित रूप से लेने से आपकी पाचन शक्ति को बढ़ाती है साथ ही थायराइड के असंतुलन से आप का बढ़ा हुआ वजन घटाने में काम करती है.

Advertisement

Medohar vati यह मेडिसिन पूरी तरह से हर्बल है इसका किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है .

मेदोहर वटी से अपने शरीर का अतिरिक्त (weight) मोटापा कम होता है.

दिन भर आप फुर्तीला और हल्का-फुल्का महसूस करने लगते हैं .

आपके गलत जीवन शैली की वजह से आज हर 1 को अपने शरीर में दर्द (pain) महसूस करने लग गए हैं .

PATANJALI BADAM PAK BENEFITS-BEST DAILY हेल्थ SUPPLEMENT के बारे में जानकारी के लिए यहाँ click करे 

Patanjali Medohar vati के क्या-क्या कंटेंट है आइए देखते हैं

त्रिफला और  गुगुल  यह Patanjali Medohar vati की मुख्य घटक है.

हमारे आयुर्वेद में त्रिफला का बहुत महत्व है.

त्रिफला शरीर का मोटापा(over weight) घटाने में महत्वपूर्ण काम करता है.

यह त्रिफला हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल कम करता है और  कंट्रोल रखता है.

त्रिफला के तरफ गुगुल भी बहुत गुणकारी औषधि है इन दोनों औषधि से मेदोहर वटी बनाई जाती  है.

इस औषधि में :

आमला ,

बहेड़ा,

हरड़,

त्रिफला,

शुद्ध गुगुल,

शिलाजीत,

निशोथ,

बबूल गोंद ,

Advertisement

इन सब औषधि को मिलाकर मेदोहर वटी बनाई जाती है .

Patanjali Medohar vati के Benefits (फायदे ) :

Medohar vati वजन और भूक को नियंत्रित करता है.

मेदोहर वटी hormone imbalance की प्रॉब्लम को ठीक करने में सहायक औषधि है .

महिलाएं बच्चों के जन्म के बाद मोटापा बाढ़ जाता हैं, यह मोटापा  मेदोहर वटी के सेवन से बोहत जल्दी कम हो जाता है .

Patanjali Medohar vati पेट पर बढ़ा  हुआ belly fat को कम करता है,और आपके बॉडी को अच्छा शेप आने लगता है .

यह B .P. और कोलेस्ट्रोल को भी कण्ट्रोल करता है.

यह weight loss करने के लिए बेस्ट medicine है . और इसका कोई भी side-effect नही है.

Medohar vati  कमर और घुटने के दर्द  को भी दूर करती है.

विशेषता यह  बेली फैट घटाने में अधिक असरदार औषधि है ,इसके नियमित रूप के सेवन से आपका शरीर पहले की तरह से दिखाई देने लगता है .यह  पूरी तरह आयुर्वेदिक मेडिसिन है.

 

Patanjali Medohar vati का सेवन कौन-कौन लोग कर सकते हैं :

18 साल के ऊपर वाले सभी लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

इसे  एक से दो गोली सुबह शाम खाने के 1 घंटे पहले या खाने के 60 मिनट बाद गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करना है.

इसका सेवन महिला एवं पुरुष दोनों भी कर सकते हैं

Patanjali Medohar vati (मेदोहर वटी) की कुछ सावधानियां:

कोई भी सामान्य महिला दिव्य मेदोहर वटी का सेवन मासिक धर्म में भी कर सकती है ,परंतु जिन महिलाओं को इस दौरान अधिक रक्त स्त्राव होता है, वह इस दौरान वटी का सेवन बंद कर दें.

Medohar vati का सेवन करते समय ज्यादा ऑयली खाना, खट्टा मीठा यह सब खाने से परहेज करें, नहीं तो आपको इसका कोई भी फायदा नहीं मिलेगा.

मेदोहर वटी का सेवन गुनगुने पानी के साथ करने से बहुत फायदा मिलता है.

बहुत ज्यादा मोटापा हो तो आयुर्वेदिकडॉक्टर की सलाह के अनुसार इसका सेवन करें क्योकि इसकी मात्रा रोगी के वजन के अनुसार होती है .

Patanjali Medohar vati (मेदोहर वटी) ki Price :

पतंजलि मेदोहर वटी की कीमत 80 है, और यह आपको किसी भी medical store पर मिल जायेगा .

आप baidyanath की मेदोहर वटी भी ले सकते है.

मोटापा घटाने के लिए और आपको दिनभर तरोताजा रखने के लिए पतंजलि के दिव्य मेदोहर वटी  यह एक अत्यंत उपयुक्त आयुर्वेदिक औषधि है.

 

 

Advertisement

21 COMMENTS

  1. मेदोहरी वटी से कितने दिन में कितना
    वजन कम किया जा सकता है

    • medohar bati lo 2-2tablet 3 times a day,.. kapalbharti kro 2 times….sabse imp baat khane pe control rakhna hai. oily ,masalewala khana,bahr ka khana, sweet ka sevn puri trh se band kro…sabji roti khao, jada se jada green veg khao.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here