Patanjali Liv D38 Tablet Benefits – लिव डी 38 Liver Tonic

2
3485
Patanjali Liv D38 Tablet
Patanjali Liv D38 Tablet
Advertisement

Patanjali Liv D38 – Liver Tonic

Patanjali Liv D38 टैबलेट जो liver की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि है. लिव डी 38 टैबलेट ऐसे जड़ी बूटियों से बनाया गया है जो लीवर की समस्या में सुधार लाता है, acidity, अपचन, पेट फूलना, या किसी भी तरह की लीवर की समस्या में इसका उपयोग किया जाता है. यह लीवर में डिटॉक्सीफिकेशन का काम करता है, यानी लिवर की अशुद्धियों को शरीर से बाहर निकालता है और लीवर को स्वस्थ बनाता है.

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में खाने की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं रहता,जिससे पेट की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पतंजलि लिव डी 38 टैबलेट लीवर की कोशिकाओ को मजबूत बनाता है, खाना हजम होने में मदद करता है, उसके कार्य प्रणाली में सुधार लाकर कई सारी बीमारियों को दूर रखता है.

Patanjali Liv D38 टैबलेट के फायदे :

यह पेट की सारी अशुद्धियों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे liver पूरी तरह से स्वस्थ रहता है.और उसे प्राकृतिक ताकत प्रदान करता है.

यह लीवर की कोशिकाओं को ताकत देता है तथा उसके कार्य प्रणाली में सुधार लाता है जिससे आपको पेट संबंधित समस्या से राहत मिलती है.

Advertisement

यह पाचन क्रिया को सुचारु रुप से शुरू रखने में मदद करता है, तथा एसिडिटी, भूख ना लगना, पेट में जलन होना, पेट फूलना, गैसेस जैसी पेट संबंधित समस्याओं में इसके उपयोग से फायदा मिलता है. तथा लंबे समय तक इसका असर दिखाई देता है.

यह रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है. और जिगर को स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करता है. और शरीर में खून की मात्रा बढ़ाता है.

लिवर के रोगियों के लिए पतंजलि लिव डी 38 टैबलेट बहुत फायदेमंद औषधि है, और सभी प्रकार के लिवर के रोगियों के लिए उपयोग की जा सकती है.जिससे पेट की समस्याओं में राहत मिलती है.

यह एक लिवर टॉनिक है , जो लीवर की रक्षा करती है.

Patanjali Liv D38 टैबलेट का सेवन कौन-कौन लोग कर सकते हैं :

7 साल के कम उम्र वाले बच्चों को आधी टेबलेट दे सकते हैं.

18 साल के ऊपर वाले सभी उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

Patanjali Liv D38 टैबलेट का सेवन कैसे करना है :

7 साल के कम उम्र वाले बच्चों को आधी टेबलेट सुबह – शाम खाने से पहले इसका सेवन करना है.

Advertisement

18 साल के ऊपर वाले सभी उम्र के लोग 1 से 2 टैबलेट खाने से पहले इसका सेवन पानी के साथ करना है.

Patanjali Liv D38 टैबलेट के Side Effect :

इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है, यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है जिसके अभी तक कोई भी side effect नहीं हैं.

इसे छोड़ने के बाद आपको इसकी लत नहीं लगती क्योंकि यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि.

परंतु इसका सेवन करते समय कुछ सावधानी लेना जरूरी है,जैसे इसका सेवन करने से आपको पेट की समस्या होती है तो इसका सेवन आप ना करें.

गर्भवती महिलाएं इसका सेवन Doctor के परामर्श के बिना ना करें.

इसका सेवन आप लंबे समय तक कर सकते हैं. अच्छे रिजल्ट के लिए कम से कम 1 महीने तक इसका सेवन करना चाहिए.

Patanjali Liv D38 की Price  :

इसकी कीमत ₹70 है और यह आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पर मिल जाएगी.

अधिक पढ़ें :

Apple Cider Vinegar Benefits and Side Effects-सेब के सिरके के फायदे

Advertisement

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here