Patanjali Gulab Sharbat Benefits , Uses – गर्मी से राहत दिलाये

0
2493
Patanjali Gulab Sharbat
Advertisement

Patanjali Gulab Sharbat Benefits

गुलाब जितना खूबसूरत उसके कितने गुण होते हैं . आयुर्वेद के अनुसार गुलाब में  शरीर को ठंडक देने वाले गुण होते हैं, शरीर में जलन होना गले की खराश और थकान को दूर करने में एक उच्च कोटि की औषधि के रूप में गुलाब को माना जाता है.

शरीर में बढ़ी हुई  गर्मी या गर्मी में ज्यादा घूमने की वजह से शरीर में बहुत ज्यादा गर्मी महसूस होने लगती है. गुलाब शरबत पीने से  यह शरीर की बढ़ी हुई गर्मी को शांत करता है और ठंडक पहुंचाता है.

Patanjali Gulab Sharbat
Patanjali Gulab Sharbat

Rose (गुलाब)शरबत पीने के और भी कई फायदे हैं, यह त्वचा रोग, आंखों की समस्या, Acidity इत्यादि बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है.

Patanjali Gulab Sharbat के फायदे (Benefits):

गुलाब शरबत शरीर से गर्मी को दूर करता है और शरीर को ठंडक महसूस करता है.

Advertisement

बुखार में भी इसके सेवन से राहत मिलता है.

गर्मियों के मौसम में पेशाब में जलन होना यह आम  समस्या होने लगती है इसके सेवन से पेशाब की जलन  मैं राहत मिलती है.

दिन भर धूप में घूमने से  आंखों में जलन होना,dryness , या आंखे लाल होना इस जैसी समस्या होने लगती है  पतंजलि गुलाब शरबत के सेवन  से आराम मिलता है. और आंखों को ठंडक देता है.

पेट में जलन होने पर गुलाब शरबत पीने से राहत मिलती है.

गर्मियों के दिनों में गुलाब शरबत का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है क्योंकि इसका सेवन करने से,आपको जल्दी ही आराम मिलता है या मन को शांत करता है और शरीर को ठंडक प्रदान करता है.

Advertisement

गर्मियों के दिनों में ज्यादा प्यास लगना, बहुत ज्यादा गर्मी होना, dehydration, ज्यादा गर्मी की वजह से त्वचा की समस्या होना इन जैसे समस्याओं में गुलाब शरबत के सेवन से अद्भुत फायदा मिलता है.

एसिडिटी या खाना खाने के बाद पेट में जलन होना, छाती में जलन होना, गले में जलन  इन सारी समस्याओं में भी इसके सेवन से  राहत मिलती है.

Patanjali Gulab Sharbat का उपयोग कैसे करना है:

दो चम्मच पतंजलि गुलाब शरबत एक गिलास पानी में मिलाकर उसे  घोल कर पीले.

गर्मियों के दिनों में ठंडे दूध में गुलाब शरबत मिलाकर आप सुबह शाम पी सकते हैं इससे Milk का स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है .

बहुत सारी चीजों में गुलाब शरबत का यूज़ किया जाता है.

Patanjali Gulab Sharbat का सेवन कौन-कौन लोग कर सकते हैं:

इसका सेवन बच्चों से लेकर बड़ों तक या कोई भी उम्र वाले लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

इसकी कोई भी Side-effect नहीं है यह पूरी तरह से सेफ है और इसका सेवन आप साल मैं किसी भी मौसम में कर सकते हैं.

Patanjali Gulab Sharbat की सावधानियां :

इसमें शुगर होने की वजह से  इसका सेवन diabetes वाले रोगी ना करें.
Sugar के रोगियों को  छोड़कर बाकी सभी लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

 पतंजलि गुलाब शरबत की कीमत:

पतंजलि गुलाब शरबत 750 ml  की कीमत ₹100 है, और यह आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पर मिल जाएगा.
आप इसे Online से भी खरीद सकते हैं जिसके लिंक मैंने नीचे दिए.

Online Buy करने के लिए यहाँ click करे 

अधिक पढ़े :

Himalaya Ashvagandha Capsule-Strength, Stamina, Power Booster

Dabur Shilajit Gold Benefits-strength Stamina और यौन समस्या के लिए

Ayurvedic Benefits of Tulsi – तुलसी के आयुर्वेदिक महत्त्व

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here