Patanjali Divya Churna Benefits / पतंजलि दिव्य चूर्ण के फायदे

0
4613
Advertisement

पतंजलि दिव्य चूर्ण

Divya Churna कब्ज के लिए रामबाण औषधि है इसके सेवन से पेट की समस्या में जल्दी आराम मिलता है.आइये इसके contain देखते है.

इसमें :-  सनाय,हरड,सौफ,गुलाब,कला दाना,सेंधा नमक.

इन सारी औषधिओ से दिव्य चूर्ण बनाया जाता है.

Divya Churna के benefits के बारे में detail में जानते है :

  • सनाय पित्त को निकलने को बढ़ावा देता है.
  • सौफ वातहर और मूत्रवर्धक होता है.
  • हरड पाचक और उर्जा वर्धक टॉनिक है.
  • दिव्य चूर्ण कब्ज और दस्त दोनों के लिए अच्छा काम करता है.
  • सेंधा नमक वातहर,मल को ढीला करने वाला और भूक बढ़ाने वाली औषधि है,यह यकृत ,गैस,पेट दर्द और उलटी आदि पाचन समस्याओ में बहुत लाभकारी है.
  • सुठी का उपयोग पेट दर्द,परत फूलना ,एसिडिटी ,उल्टी आदि पाचन समस्याओ में बोहत लाभकारी औषधि है.
  • यह चूर्ण आंतो में जमा मल को साफ करता है.
  • कब्ज और इससे होने वाली समस्या जैसे गैस ,उलटी,पेट फूलना ,खट्टी डकार और एसिडिटी में आराम देता है,
  • बवासीर में भी इसके इस्तेमाल से आराम मिलता है.

Patanjali Herbal Power Vita benefits-पतंजलि हर्बल पॉवरवीटा

Medohar vati बेस्ट Weight Loss Medicine-Benefits and Uses

Patanjali Badam Pak Benefits-Best Daily हेल्थ Supplement

Zandu Pancharishta-झंडू पंचारिष्ट के चमत्कारिक फायदे

Divya Churna का सेवन कैसे करना है आइये देखते है:-

इस चूर्ण को आधा चम्मच रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ ले.

Advertisement
Advertisement
  • २-३ दिनों में ही कब्ज ठीक हो जायेगा.
  • इस चूर्ण को जादा मात्रा में न ले.जादा मात्रा में लेने से कमजोरी जैसा लग सकता है.
  • इसे continue लेने की जरूरत नहीं है.
  • इसको ४-५ दिन लेने से ही आपको आराम मिल जायेगा .
  • आपको लगे की पेट की समस्या हो रही है, कब्ज जैसा लगे तब ही इसका use करे .

पतंजलि दिव्य चूर्ण की कीमत 50 रुपया है ,और यह आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पे मिल जाएगी.

Divya Churna के side effect :

इसका सेवन १८ साल के निचे वाले इसका सेवन न करे.

गर्भवती महिलाये इसका सेवन न करे .

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here