Patanjali Chandraprabha Vati benefits Hindi-मूत्र विकारो के लिए

0
4547
Patanjali Chandraprabha Vati
Patanjali Chandraprabha Vati
Advertisement

Patanjali Chandraprabha Vati Benefits, Uses, Side Effects/पतंजलि चंद्रप्रभा वटी के फायदे

Contents

Patanjali Chandraprabha Vati का सेवन विशेष कर मूत्र विकारों में किया जाता है. चंद्रप्रभा वटी मूत्र विकार दूर करने के लिए आयुर्वेद में सर्वश्रेष्ठ औषधि है. यह किसी भी तरह की मूत्र संबंधित विकार को दूर करने के लिए रामबाण औषधि है.

इस औषधि का नाम इसके गुणों के वजह से दिया है, जैसे चंद्र यानी चंद्रमा और प्रभा मतलब प्रभाव(effect). क्योंकि इस औषधि का सेवन करने से पचा त्वचा में चमक आती है.

इसके साथ-साथ यह कई सारी बीमारियों में लाभकारी औषधि है. जैसे कमर दर्द, पेट दर्द, डायबिटीज आदि रोगों में इसका उपयोग किया जाता है.

तो आइए इस औषधि का विस्तार में बात करते हैं, इसके क्या-क्या फायदे हैं, यह कैसे काम करता है, इसका सेवन कैसे किया जाता है.

Advertisement

Patanjali Chandraprabha Vati benefits /पतंजलि चंद्रप्रभा वटी के फायदे:

चंद्रप्रभा वटी मूत्र विकारों को दूर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक औषधि है, यह किसी भी तरह की मुद्र संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए असरदार औषधि है.

जैसे मूत्र मार्ग में संक्रमण (Urine infection), बार बार पेशाब आना, पेशाब के दौरान जलन , पेशाब का पीलापन, पेशाब के दौरान पेट में दर्द. जैसे रोगों में इस औषधि के सेवन से लाभ मिलता है.

यह औषधि  बढे हुए यूरिक एसिड (uric acid) को कम करने के लिए उत्कृष्ट दवा है. यह यूरिक एसिड जैसे विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने के लिए विशेष रूप से काम करता है और जल्दी ही इसका फायदा मिलने लगता है

chandraprabha vati का नियमित सेवन करने से यह शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है, कमजोरी को दूर करता है, शरीर को ताजगी प्रदान करता है.इसके साथ-साथ मानसिक थकान और तनाव को कम करने के लिए भी यह विशेष रूप से काम करता है.

इसमें दर्द कम करने का गुण मौजूद है, जिसके कारण घुटनों का दर्द, जोड़ों का दर्द तथा उसकी सूजन को कम करने में मदद करता है. और गुर्दे को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

महिलाओं में इसके फायदे :

महिलाओं में इसके सेवन से यह कई तरह की शारीरिक समस्या को दूर करता है. जैसे बार बार गर्भपात होना जैसी समस्या गर्भाशय का कमजोर होना भी हो सकता है. इसके नियमित सेवन से यह गर्भाशय को ताकत देता है.

इसका सेवन गर्भाशय के टॉनिक के रूप में भी किया जाता है.

हार्मोन बैलेंस रखने में मदद करता है ,मासिक धर्म के दौरान होने वाला दर्द, अथवा पेट दर्द, कमर दर्द,कमजोरी महसूस होना, अत्यधिक रक्तस्राव को काम करता है, जैसे समस्या को बिना किसी साइड इफेक्ट के लाभ मिलता है.

पुरुषों में इसके फायदे:

चंद्रप्रभा वटी पुरुषों में प्रजनन समस्या को दूर करने के लिए बहुत ही अच्छी औषधि है, यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, शुक्राणुओं की कमी, शारीरिक कमजोरी जैसे समस्या को दूर करता है.

बीमारियों में इसके फायदे:

अधिक प्यास की समस्या- अगर आपको बार-बार प्यास लगती है तो चंद्रप्रभा वटी का इस्तेमाल करें यह बार-बार प्यास आने की समस्या को यह दूर करता है.

डायबिटीज के रोगियों में इसके सेवन से बहुत फायदा मिलता है, खून की कमी, कमजोरी, हाई बीपी. जैसे रोगों में इसके सेवन से लाभ मिलता है.

यह औषधि शरीर में मौजूद सभी तरह के विषैले तत्व को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है. साथ-साथ यह त्वचा को चमक प्रदान करता है. और कब्जे में राहत दिलाता है.

Uses Of Chandraprabha Vati / कौन कौन से बीमारियों में चंद्रप्रभा वटी का सेवन किया जाता है:

  • मुत्र संबंधित विकार
  • डायबिटीज
  • हाई बीपी (High B.P.)
  • पेट की समस्या
  • अधिक प्यास की समस्या
  • गर्भाशय की कमजोरी
  • पेट का अल्सर

Dosage Of Chandraprabha Vati / चंद्रप्रभा वटी का सेवन कैसे करें:

इस औषधि का सेवन 18 से अधिक उम्र के लोग कर सकते हैं.

Advertisement

1-२ टेबलेट दिन में दो बार इसका सेवन कर सकते हैं.

इसका सेवन खाने के आधे घंटे बाद पानी या दूध के साथ सेवन कर सकते हैं.

Chandraprabha Vati Side Effects /पतंजलि चंद्रप्रभा वटी के नुकसान :

यह औषधि पूरी तरह से आयुर्वेदिक है तथा इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है परंतु इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे,

इस औषधि को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

अधिक मात्रा में इसका सेवन ना करें. overdose होने पर बार बार पेशाब आना, जैसी समस्या हो सकती है.

गर्भवती महिलाएं इस औषधि का सेवन डॉक्टर के परामर्श ही करें.

पतंजलि चंद्रप्रभा वटी की कीमत:

chandraprabha vati price = 120 टैबलेट की कीमत ₹112 है.

यह आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पर मिल जाएगी. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

पतंजलि चंद्रप्रभा वटी के बारे में पूछे गए सवाल:

१) क्या चंद्रप्रभा वटी का सेवन गर्मियों के दिनों में कर सकते हैं?

Ans = जी हां इस औषधि का सेवन गर्मियों के दिनों में भी कर सकते हैं.

२) क्या इस औषधि का सेवन डायबिटीज के रोगी कर सकते हैं?

Ans = हां, इस औषधि का सेवन डायबिटीज के रोगी कर सकते हैं परंतु उसकी मात्रा डॉक्टर के परामर्श से ही करें.

३) इस औषधि का सेवन गर्भवती महिलाएं या स्तनपान करने वाली महिलाएं कर सकती है?

Ans = इस अवस्था में इस औषधि का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना अति आवश्यक है.

ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here