पतंजलि अश्वगंधारिष्ट-Uses Side ,Effect | Patanjali Ashwagandharishta Benefits

1
14439
Patanjali Ashwagandharishta Benefits
Patanjali Ashwagandharishta Benefits ,uses, side effect
Advertisement

Patanjali Ashwagandharishta / पतंजलि अश्वगंधारिष्ट

Patanjali Ashwagandharishta, शारीरिक कमजोरी, खून की कमी, मानसिक  विकारों में इसका उपयोग  किया जाता है. और भी कई सारी बीमारियों में पतंजलि अश्वगंधारिष्ट का उपयोग किया जाता है जैसे कि, Acidity, पाचन तंत्र को सुधारना है, गैस की समस्या, महिलाओं में कमर में दर्द,  मासिक धर्म के दौरान पीड़ा होना आदि बीमारियों में  पतंजलि अश्वगंधारिष्ट का सेवन किया जाता है.

पतंजलि अश्वगंधारिष्ट में Ashwagandha के साथ साथ कई  महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों का मिश्रण है.  इसे ज्यादातर Health Tonic की तरह सेवन किया जाता है, यह आपको ताकत देता है, Depression को कम करता है,  और आपको हमेशा स्वस्थ और निरोगी रखता है.

Patanjali Ashwagandharishta / पतंजलि अश्वगंधारिष्ट के कंटेंट:

इसमें,

अश्वगंधा ,सफेद मूसली ,हरड़, हल्दी ,दारूहल्दी ,मुलेठी ,विदारीकंद ,अर्जुन की छाल ,निषद, सफेद चंदन ,लाल चंदन, पानी, शहद, मिर्च ,पीपल, दालचीनी, तेजपत्ता ,इलायची ,नागकेसर.

Advertisement

इन सभी औषधियों को मिलाकर पतंजलि अश्वगंधारिष्ट को बनाया जाता है.

Patanjali Ashwagandharishta Benefits /पतंजलि अश्वगंधारिष्ट के फायदे:

यह शारीरिक दुर्बलता को दूर करता है, कमजोरी ,थकावट, खून की कमी,  चक्कर आना, आदि रोगों में इसके उपयोग से आराम मिलता है.

यह मन को शांत रखता है,मानसिक रोगों में इसके उपयोग से बहुत फायदा मिलता है, यह Stress को कम करता है, मानसिक कमजोरी,  बार बार तनाव महसूस करना, चिड़चिड़ापन , चक्कर आना इन सभी समस्याओं में आराम मिलता है.

खून की कमी, या Hemoglobin का कम होना जैसी समस्या महिलाओं में ज्यादातर दिखाई  देती है, महिलाओं में अश्वगंधारिष्ट के सेवन से यह समस्या  को दूर करता है, उन्हें ताकत देता है और मासिक धर्म के दौरान कमर दर्द कमजोरी ज्यादा रक्त स्त्राव होना , पेट में दर्द, चिड़चिड़ापन, नींद ना आना, काम में मन न लगना, सिर दर्द, आदि समस्या में लाभ मिलता है.

यह पाचन शक्ति को बढ़ाता है,  एसिडिटी, पेट में भारीपन, गैस की समस्या, सीने में जलन, Weight बढ़ाने में मदद करता है और कमजोरी  के कारण उत्पन्न  होने वाले रोगों के लिए उत्तम औषधि है.

पुरुषों में शारीरिक दुर्बलता को दूर करता है, शारीरिक बल को बढ़ाता है, योन दुर्बलता ,नसों की कमजोरी, नपुंसकता, मूत्र रोग, यह जोश वर्धक, वीर्य वर्धक औषधि है.

यह मांसपेशियों को ताकत देता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है. नींद ना आना, Memory loss, घबराहट,बवासीर, मैं इसके उपयोग से फायदा मिलता है, और रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है.

 Patanjali Ashwagandharishta Uses/पतंजलि अश्वगंधारिष्ठ का उपयोग कैसे करें:

इसे आप दिन में दो बार ले सकते हैं.

Advertisement

सुबह और रात को भोजन के 30 मिनट के बाद इसका सेवन करना है.

2 – 4 चम्मच औषधि बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाकर इसका सेवन करना है.

इस औषधि का सेवन आप 3 से 6 महीने तक कर सकते हैं, लंबे समय तक सेवन करने के लिए चिकित्सा के परामर्श से ही इसका सेवन करें.

 Patanjali Ashwagandharishta Side Effect/पतंजलि अश्वगंधारिष्ट के साइड इफेक्ट:

अश्वगंधारिष्ट पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके कोई भी साइड इफेक्ट देखे नहीं गए, परंतु इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे,

अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है .

इस औषधि का सेवन खाली पेट ना करें.

 Patanjali Ashwagandharishta Price /पतंजलि अश्वगंधारिष्ट की कीमत :

Patanjali Ashwagandharishta 450ml price 94 rupee. और यह आप  इसे Online से ऑर्डर कर सकते हैं, आप डाबर ,बैद्यनाथ या और अन्य कंपनी का अश्वगंधारिष्ट ले सकते हैं जिसके लिंक नीचे दि  है आप वहां से Order कर सकते हैं.

Online Order करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here