Patanjali Amrit Rasayan / अमृत रसायन के अद्भुत फायदे

3
3198
Advertisement

Patanjali Amrit Rasayan

Patanjali Amrit Rasayan मे दिए गए content पे नजर डालते है:

इसमे = चीनी ,आवला पिष्टी,केशर ,ब्राम्ही,शंखपुष्पी,बादाम,शतावरी,लघु एला,दालचीनी,बड़ी पीपल ,कोंच बिज,वंशलोचन,इन सभी जडीबुटीओ से यह अमृत रसायन बनाया जाता है.

इसमे शंखपुष्पी ,ब्राम्ही,आवला ,केसर,बादाम जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ को ठीक करने में मदत करता है.दिमाग की शक्ति को बढ़ता है.इसके सेवन से एकाग्रता ,स्मरण शक्ति और बुद्धि  को बढ़ता है.और यह बॉडी को ठंडक भी देता है,इसीलिए इसका सेवन जादातर गर्मियों के दिनों में किया जाता है.

India में गर्मियों में तापमान बोहत बढ़ जाता है,जादा गर्मी की वजह से पसीना बोहत आता है,उस वजह से जादातर लोगो को घबराहट होती है,इसके सेवन से आपको घबराहट नही होगी,कम पसीना आयेगा ,कितनी भी कड़ी धुप हो आपको घबराहट महसूस नही होगी.

Advertisement

Patanjali Badam Pak Benefits-Best Daily हेल्थ Supplement

Herbal Power Vita benefits-पतंजलि हर्बल पॉवरवीटा

Patanjali Amrit Rasayan के कुछ खास फायदे :

  • यह natural anti-oxidant  दवा है,जो damage cells repair करने में मदत करता है.
  • यह शारीर को जोशउर्जा,प्रदान करता है.
  • अमृत रसायन anti-ageing दवा है,जो जल्दी बुढ़ापा नही आने देता ,और आपको जवान रखने में मदत करत है.
  • यह शक्तिवर्धक औषधि है.
  • यह दिमाग की power बढ़ने के लिए अद्भुत दवा है.
  • छोटे बच्चो का यह दिमाग का विकास करता है.
  • यह बुधिवर्धक है,यादाश्त में सुधर करता है,कोशिकाओ को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है.
  • stress को कम करता है,खास कर के student को जादा पढाई के वजह से होने वाले stress को कम करता है.
  • यह बल और काँटी की वृधि करता है.
  • यह immunity power को बढ़ता है.छोटे बच्चे बार बार बीमार होते है,उनकी रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ता है.और बिमारिओसे दूर रखता है.
  • छोटे बच्चो के बॉडी development में मदत करता है,उनके हड्डियो को मजबूत करता हैऔर मसपेशियो की ताकद बढ़ता है.
  • यह सर्दी खासी ,कमजोरी,बाल झडणे, बार-बार संक्रमण जैसे रोगों के लिए बेस्ट टॉनिक है.
  • आखो के निचे काले घेरे आना ,जादातर यह प्रॉब्लम student में दिखाई देता है.जो लेट नाईट तक पढाई करते है,या tension की वजह से उनके आखो के निचे काले घेरे आते है,इसके सेवन से यह प्रॉब्लम solve हो जाएगी.
  • पाचन की समस्या ,कब्ज,अपच,पेट फूलना,ऐसे रोगों में बोहत लाभकारी है.

Patanjali Amrit Rasayan का सेवन कैसे करना है,आइये देखत है:-

इसका सेवन ६ साल के उपर वाले बच्चे और सभी लोग इसका सेवन कर सकते है.

Advertisement

छोटे बच्चो को आधा चम्मच अमृत रसायन सुभह – शाम खाली पेट ललना है.

१८ साल के उपर वाले सभी लोग १-१ चमच सुभ शाम खली पेट इसका सेवन करे.

अमृत रसायन की १ किलो की कीमत १६० रुपये है.

यह आपको किसी भी पतंजलि स्टोर में मिल जायेगा.आप इसे online भी आर्डर क्र सकते है.

आपको कोई सवाल हो,निचे दिए गए कमेंट section में कमेंट करे.

Advertisement

3 COMMENTS

  1. कया इसको वृद्ध व्यक्तियों को भी दिया जा सकता है? ७० साल के आसपास के लोगों पर इसका कोई साइड इफेक्ट्स होगा?

  2. Sar mera aka beta 6sala or bate 2sala6month ki he me amrit rasaya khila sakta hu. Or kitna spoon khilana padega. Please said me please.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here