पतंजलि आंवला जूस के अद्भुत फायदे | Patanjali Amla Juice Benefits,Side effect

0
3167
Patanjali Amla Juice
Patanjali Amla Juice
Advertisement

Patanjali Amla Juice Benefits\पतंजलि आंवला जूस के फायदे:

Patanjali Amla Juice : आंवला में प्रचुर मात्रा में विटामिन C पाया जाता है, जो Orange Benefits की तुलना में 20 गुना अधिक होता है.आयुर्वेद में आंवला को विशेष रूप से उपयोग किया जाता है, Chyawanprash में आंवला का उपयोग अवश्य किया जाता है क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है जो सेल्स को रिपेयर करते हैं, बढ़ती हुई उम्र को कम करता है और आपको हमेशा तरोताजा और जवान रखने में भी मदद करता है. यह रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है और आपको बीमारियों से दूर रखता है. इसलिए Amla Juice का नियमित सेवन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद और गुणकारी है.

Patanjali Amla Juice Benefits\पतंजलि आंवला जूस के फायदे:

पतंजलि आंवला जूस में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो बॉडी को ditoxifie करता है, और ब्लड टॉक्सिन को भी दूर करता है. यह सेल्स को रिपेयर भी करता है तथा त्वचा में चमक लाता है. चर्म रोगों में इसके सेवन से फायदा मिलता है.

आंवला जूस के नियमित सेवन से यह बीपी को कंट्रोल रखने में मदद करता है इसके साथ बढे हुए कोलेस्ट्रोल को भी कम करता है. ब्लड सरकुलेशन को सुधारता है, और दिल को ताकत देता है.

आंवला जूस डाइजेशन सिस्टम को ठीक करता है, भूख को बढ़ाता है, पाचन तंत्र को सुधारता  है, कब्ज, एसिडिटी, भूक ना लगना, कम वजन, पेट साफ ना होना, खट्टी डकार आना, आलस्य आना, गैस की समस्या, बवासीर,खाना खाने के बाद आलस्य आना इन सभी रोगों में आंवले के जूस का सेवन करने से फायदा मिलता है.

Advertisement

इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है और रोगों से दूर रखता है, सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश, अपचन, और संक्रमण जैसी बीमारियों से दूर रखता है.

यह Liver के कार्यप्रणाली को सुधारता है,शरीर में खून की कमी को दूर करता है, कमजोरी, थकावट, अधिक नींद आना, तथा मूत्र संबंधित समस्या में भी इसके सेवन से लाभ मिलता है.

यह शरीर में मौजूद अशुद्धियों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है, इसलिए वजन कम करने के लिए यानी मोटापा कम करने के लिए आंवले को विशेष रूप से सेवन किया जाता है. यहां आपको चुस्त और फुर्तीला बनाता है,और दिन भर तरोताजा रखता है.

गर्मियों के दिनों में इसका सेवन करने से, यह शरीर की गर्मी को कम करता है शरीर को ठंडा रखता है, अधिक पसीने के कारण आने वाली दुर्गंध को दूर करता है.

आंवले का जूस शारीरिक तथा दिमागी क्षमता को भी बढ़ाता है, आंखों की समस्या, जैसे आंखों से पानी आना, आंखे लाल होना, और आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आंवले का उपयोग उत्कृष्ट माना जाता है.

आंवले का जूस त्वचा रोगों में भी बहुत ही उपयुक्त है यहां सुंदरता को बढ़ाता है, उम्र को बढ़ाता है और आपको हमेशा जवान रखने में मदद करता है, रक्त को शुद्ध करता है और आपकी त्वचा को हमेशा चमकदार बनाए रखने में मदद करता है, शरीर पर मौजूद दाग धब्बे कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.

कम उम्र में बाल सफेद होना, अधिक मात्रा में बाल झड़ना, जैसे समस्या मैं इसके सेवन से फायदा मिलता है,और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है तथा डैंड्रफ की समस्या में भी राहत दिलाता है.

Bodybuilding में इसका सेवन करते हैं तो आपके मसल्स को ताकत मिलेगी, विटामिन सी, प्रोटीन, मिनिरल, फाइबर और कई तरह के खनिज तत्व मिलते रहेंगे, ताकत को भी बढ़ाता है, पसीने से आने वाली दुर्गंधी को भी कम करता है उस वजह से बॉडी बिल्डिंग में इसके सेवन से अद्भुत फायदा मिलेगा.

शुगर के रोगियों के लिए आंवला जूस बहुत ही उपयुक्त औषधि है, यह शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है तथा शुगर के स्तर को कम करने के लिए सहायक औषधि है.

Advertisement

यह कैंसर विरोधी औषधि है, इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है जो कैंसर के जीवाणुओं को बढ़ने से रोकता है.

Patanjali Amla Juice Uses \पतंजलि आमला जूस का सेवन कैसे करना है:

इसे पुरुष एवं महिलाएं दोनों इसका सेवन कर सकते हैं.

20ml आंवला जूस को समभाग पानी के साथ मिलाकर सुबह शाम सेवन करना है.

Patanjali Amla Juice Side Effect \आंवला जूस के नुकसान :

आंवला जूस के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग आप किसी भी मौसम मैं कर सकते हैं.

परंतु इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे,

गर्भवती महिलाएं डॉक्टर के परामर्श के बिना इसका सेवन ना करें.

अधिक मात्रा में सेवन करने से यह आप को नुकसान पहुंचा सकता है जिसमें, पेट खराब हो सकता है.

इसे छोटे बच्चों से दूर रखें.

Patanjali Amla Juice Price \पतंजलि आंवला जूस की कीमत:

पतंजलि 1 लीटर आंवला जूस की कीमत 100 रुपए है,और यह आपको किसी भी  Patanjali Store  से मिल जाएगा, आप किसी अन्य कंपनी का भी आंवला जूस उपयोग कर सकते हैं आप इसे ऑनलाइन से भी ऑर्डर कर सकते हैं जिसके लिंक नीचे दी है.

Online order करने के लिया यहाँ क्लिक करे 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here