Patanjali Aloe Vera Juice -पतंजलि एलोवेरा जूस :
Patanjali Aloe Vera Juice इसे आयुर्वेद में घृतकुमारी भी कहा जाता है, आयुर्वेद में Aloe Vera के बहुत सारे फायदों को बताया गया है, छोटे से छोटे बीमारी से लेकर Cancer की बीमारी तक इसके फायदे के बारे में बताया गया है. एलोवेरा में कई सारे Vitamins और Protein पाए जाते हैं जिसमें Vitamins A, B1, B2, B3, B6, B12.आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वस्थ शरीर के लिए महत्वपूर्ण घटक है.
Aloevera का उपयोग शरीर के अंदरूनी बीमारियों के लिए तथा शरीर के बाहरी बीमारियों के लिए दोनों के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है.इसमें sodium ,magnesium, potassium ,iron, sulphur पाए जाते हैं जो शरीर के लिए अति आवश्यक है.
Patanjali Aloe Vera Juice Benefits \पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे:
पतंजलि Aloe vera का नियमित सेवन करने से यह शरीर के अंदरूनी अशुद्धियों को बाहर निकालने का काम करता है, मोटापे को कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
एलोवेरा जूस पीने से यह लीवर की कार्य क्षमता को बढ़ाता है, पाचन शक्ति को बढ़ाता है तथा अपचन, Acidity , भूख न लगना, सीने में जलन, पेट में दर्द, गैस की समस्या, कब्ज, कफ दोष, को दूर करता है.
यह रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है, तथा बीमारियों को दूर भगाता है, आपको हमेशा चुस्त दुरुस्त और तंदुरुस्त बनाए रखने में मदद करता है.
शारीरिक कमजोरी, दुबलापन, hair problem और त्वचा रोगों में इसका उपयोग किया जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुणधर्म है जो डैमेज सेल्स को रिपेयर करता है, और आपको हमेशा जवान रखने में मदद करता है.
Aloe Vera का उपयोग मुख्यतः त्वचा रोगों के लिए किया जाता है इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा के Pimples ,दाग, धब्बे ,कालापन, खुजली ,इन्फेक्शन को काम करता है. इस को चेहरे पर लगाने से सांवलापन भी दूर होता है. जिससे आपके चेहरे पर चमक आती है.
बार-बार पिंपल्स आना, Oily Skin & Dry Skin,आंखों के काले घेरे,चेहरे पर दाग धब्बे मैं इसके उपयोग से फायदा मिलता है इसमें विटामिन A,B,C & E होता है जो त्वचा में निखार लाता है.
Aloe Vera Juice का उपयोग नियमित करने से यह शरीर में खून की कमी को दूर करता है.कमजोरी को दूर करता है और आपको ताकत देता है.
बालों की समस्या में भी इसका उपयोग किया जाता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है तथा बालों को काले और घने बनाता है.
यह दिल को ताकत देता है, Cholesterol को कम करता है, ब्लड सरकुलेशन को नियंत्रित करता है.और शरीर की सूजन को कम करता है.
अन्य बीमारी में भी इसके उपयोग से फायदा मिलता है, जैसे मूत्र संबंधी समस्याएं, Diabetes, जोड़ों का दर्द, kidney stone, जैसी बीमारियों में इसके प्रयोग से फायदा मिलता है.
महिला में इसके सेवन से शारीरिक कमजोरी, कमर दर्द, पेट दर्द तथा मासिक धर्म में होने वाली पीड़ा को कम करने में मदद करता है..
Patanjali Aloe Vera Juice Uses \ पतंजलि एलोवेरा जूस का उपयोग :
18 साल के ऊपर वाले सभी उम्र के लोग पतंजलि एलोवेरा जूस का उपयोग कर सकते हैं.
पतंजलि आमला जूस और पतंजलि एलोवेरा जूस को साथ में लेने से दोगुना फायदा मिलता है.
इसे आप सुबह खाली पेट 10ml एलोवेरा जूस और 10ml Patanjali Amla Juice एक साथ ले सकते हैं.
Patanjali Aloe Vera Juice Side Effect \ पतंजलि एलोवेरा जूस के साइड इफेक्ट:
इसके किसी भी तरह के साइड इफेक्ट देखे नहीं गए, या पूरी तरह से सुरक्षित औषधी है परंतु इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे,
अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट संबंधित समस्या हो सकती है, जिससे आप को दस्त हो सकते हैं.
Pregnant और स्तनपान करने वाली महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
छोटे बच्चों को इसका सेवन ना करने दे.
Patanjali Aloe Vera Juice Price \ पतंजलि एलोवेरा जूस की कीमत:
Patanjali Aloe Vera juice 1 liter price ₹200 . आप अन्य कंपनियों का एलोवेरा जूस भी ले सकते हैं. जैसे कि, Baidyanath Aloe Vera Juice 1 liter price ₹189 ले सकते हैं. या अन्य कंपनियों का भी एलोवेरा जूस आप खरीद सकते हैं यह सभी प्रोडक्ट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. जिसकी लिंक नीचे दी है .
ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें