Kanth Sudharak Bati Benefits / बैद्यनाथ कंठ सुधारक बटी

0
4614
Advertisement

कंठ सुधारक बटी के फायदे

Kanth Sudharak Bati का use गले में खराश हो जाना,दर्द एव गला बैठ जाना,कफ,सर्दी,खासी में इसे use लिया जाता है.

Kanth Sudharak Bati के content :

इसमे मुलेठी सत्व,peppermint phool ,कपूर इलायची,लौग ,जावित्री इन सब जडीबुटी से इसे बनाया जाता है.

जादा ठंडा पानी पिने से गला बैठ जाता है ,Tonsil हो जाता है,जिससे गले में सुजन हो जाती है.

उस वजह से गले में काफी तकलीफ होती है .

Advertisement

इन सब में कंठ सुधारक बाटी का सेवन किया जाता है.इससे गले की सुजन २-३ दिनों में उतर जाती है.

यह बोहत fast काम करता है.और जल्दी relief  मिलता है.

Patanjali Herbal Power Vita benefits-पतंजलि हर्बल पॉवरवीटा

Patanjali Medohar vati बेस्ट Weight Loss Medicine-Benefits and Uses

Kanth Sudharak Bati के फायदे :

यह गले को ठंडक देता है , बोहत से लोगो को कफ की समस्या रहती है.हमेशा कफ आता है.

उन लोगो को इसका सेवन नियमित रूप से करना चाहिए,इससे कफ आना धीरे धीरे कम हो जाता है.

Advertisement

सर्दी खासी में इसका use किया जाता है,बोहत खासी होने पर ,कंठ सुधारक बटी से जल्दी आराम मिलता है.

मुह की दुर्गंधी में भी इसका use किया जाता है.

बोहत से लोगो की यह समस्या रहती है,उनके मुह से बोहत दुर्गंधी आती है,इसके नियमित सेवन से १० – १५ दिनों में मुह की दुर्गंधी पूरी तरह से कम हो जाती है.

Kanth Sudharak Bati कोन – कोन लोग कर सकते है:

१० साल के उपर वाले बच्चे भी इसका सेवन कर सकते है.

इसका उपयोग किसी भी उम्र वाले लोग कर सकते है.

कंठ सुधारक बटी का सेवन १ से २ गोली दिन में ५-६ बार चुसना है.

यह दवा आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पे मिल जाएगी.आप other brand की भी ले सकते है.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here