Himalaya Yashtimadhu Tablet – अल्सर ,bodybuilding,और पेट के समस्याओ के लिए

3
4222
Himalaya Yashtimadhu Tablet
Himalaya Yashtimadhu Tablet
Advertisement

हिमालया यष्टिमधु टैबलेट-अल्सर ,bodybuilding,और पेट के समस्याओ के लिए

Himalaya Yashtimadhu Tablet – इसे मुलेठी भी कहा जाता है.यष्टिमधु टैबलेट को पेट संबंधित विकारों के लिए इसका सेवन किया जाता है.आयुर्वेद में पेट संबंधित औषधि में मुलेठी का उपयोग किया जाता है .भूख ना लगना, कम वजन, खून की कमी, एसिडिटी, अल्सर, गैस की समस्या, जैसी समस्या में यष्टिमधु यानी मुलेठी का उपयोग किया जाता है.

Himalaya Yashtimadhu Tablet के फायदे :

यह पेट संबंधी विकारों के लिए फायदेमंद औषधि है, अपचन, भूख ना लगना, पेट में दर्द जैसी समस्या में इसके सेवन से लाभ मिलता है.

हिमालय यष्टिमधु टैबलेट आंखों की समस्या के लिए भी असरदार औषधि है आंखों में पानी आना, आंखे लाल होना जैसी समस्या में लाभ मिलता है.

यष्टिमधु त्वचा के सेल्स को रिपेयर करता है तथा उसमें चमक लाता है, यह एंटी एजिंग दवा है जो बढ़ते हुए उम्र को कम करता है. तथा सौंदर्य को बढ़ाता है.

Advertisement

ठंडा पानी पीने से कभी-कभी गला बैठ जाता है इसके लिए भी हिमालय यष्टिमधु टैबलेट का सेवन किया जाता है यह गले के रोगों के लिए उपयोग किया जाता है, और आपकी आवाज को मधुर बनाता है.

अल्सर के रोगियों में इसके उपयोग से लाभ मिलता है, तथा सोरायसिस, शरीर पर सूजन आना जैसी समस्या में इसके सेवन से फायदा मिलता है.

हिमालय यष्टिमधु टैबलेट कमजोरी को दूर करता है, भूख को बढ़ाता है और वजन बढ़ाने में मदद करता है.

Bodybuilding में यष्टिमधु का सेवन करने से यह आप की ताकत को बढ़ाता है, मसल्स बनने में मदद करता है.

Himalaya Yashtimadhu Tablet का सेवन कैसे करना है:

1-2 टैबलेट दिन में दो बार खाना खाने के बाद इसका सेवन करना है.

18 साल के ऊपर वाले सभी उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

Himalaya Yashtimadhu Tablet के साइड इफेक्ट (side effect) :

यष्टिमधु टैबलेट के कोई भी side effect नहीं है यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है परंतु इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.

Advertisement

दिन में दो बार से अधिक इसका सेवन ना करें, इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

हाई बीपी या लो बीपी रोगी को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

Himalaya Yashtimadhu Tablet की कीमत :

Himalaya Yashtimadhu Tablet 60 टैबलेट की कीमत 147 रुपए है, परंतु Amazon पर यह आपको ₹115 में मिल जाएगा जिसके लिंक नीचे दी है.आप अन्य कोई भी कंपनी का यष्टिमधु ले सकते है।

ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

अधिक पढ़ें:

Top 5 Patanjali Weight Gain Supplement – पतंजलि औषधि वजन बढ़ाने के लिए


Advertisement

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here