Dabur Tulsi Tablet Benefits, Uses for Respiratory Health

0
1838
Dabur Tulsi Tablet
Advertisement

 Dabur Tulsi Tablet / डाबर तुलसी टॅबलेट

दोस्तों हम आज जानते है डाबर तुलसी टैबलेट के बारे में जैसे के हम जानते है डाबर कंपनी ये कई सालो से चलती आ रही है. इस टैबलेट में तुलसी है और तुलसी ये एक आयुर्वेदिक प्लांट है. हम भारतीयों के लिए तुलसी का पौधा कितना महत्व पूर्ण और हमारे घरो में तुलसी का स्थान सब से आगे याने की हमारे घरो के प्रवेश द्वार पर होता है और इसे जड़ी बूटियों में सर्वश्रेष्ठ माना  जाता है .
दोस्तों हम आप को बताते है की तुलसी को टैबलेट के रूप में इस्तमाल करने के क्या फायदे है तुलसी के इतने सारे आयुर्वेदिक गुण है और उन्ही आयुर्वेदिक गुणों से डाबर तुलसी टैबलेट Respiratory diseases को दूर करता है.
ये टेबलेट हमारी रोगप्रतिरोग क्षमता को बढाती है और इन्फेक्शन ,बीमारियों से बचाती है इसे  हम immunity booster भी कहे सकते है तुलसी के इस्तेमाल से कई सरे बीमारियों से बचा जा सकता है। तुलसी में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते है जो आँखों के लिए जरुरी होते है।
इस टेबलेट का सेवन करना भी बहोत ही आसान है और आयुर्वेदिक होने की वजह से इस के कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है इस टेबलेट को रोज़ाना सुबह और शाम एक एक गोलि का सेवन करे और इसे सभी इस्तेमाल कर सकते है निचे हम जानते है तुलसी टेबलेट के फायदे के बारे में।

Dabur Tulsi Tablet Benefits / डाबर तुलसी टेबलेट के फायदे :

  • ये टेबलेट कई सारी  बीमारियों और समस्याओ से छुटकारा दिलाती है, तुलसी के गुण मानसिक तनाव को कम करते है
  • ये कफ और दमा में भी काफी फायदेमंद है, इस से छाती में जमा बलगम भी साफ़ होता है
  • इस से आँखों की रोशिनी बढ़ती है, इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण है जो आँखों के लिए फायदेमंद है
  • तुलसी टेबलेट से बुखार ,मलेरिआ ,और डेंगू से भी बचा जा सकता है क्योकि यह immunity booster की तरह काम करता है
  • Tulsi tablet से स्किन भी अच्छी होती है और कील मुहांसे साफ़ होते है, ये सेंसिटिव स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है
  • तुलसी टैबलेट का सेवन करने से कई सारी  बिमारिओ और समस्याओ से छूटकरा पा सकते है सूजन ,गठिया ,दमा जैसी समस्याओ में भी आराम दिलाती है
  • तुलसी टैबलेट के इस्तेमाल से सर्दी खांसी, सर्दी ,ठण्ड में आराम दिलाती है और बुखार, डेंगू ,मलेरिआ, से भी बचाती है सुखी खासी हो और गले में खराश हो जाये तो इस टैबलेट के इस्तेमाल आराम मिलता है।

Dabur Tulsi Tablet Of Uses / डाबर तुलसी टैबलेट का उपयोग :

डाबर तुलसी टेबलेट आयुर्वेदिक टेबलेट है इस को रोज़ाना सुबह और शाम पानी के साथ ले सकते है.

इसकी १-१ टेबलेट खाना खाने के बाद कर सकते है.

किसी भी उम्र के लोगो के ये सेफ है सभी इस का इस्तेमाल कर सकते है ।

Dabur Tulsi Tablet of Side Effect / डाबर तुलसी टैबलेट के नुकसान :

डाबर तुलसी टेबलेट ये आयुर्वेदक औषधि है ये जड़ी बूटी से बनी इसीलिए इस का कोई side effect नहीं है.
इस tablet में तुलसी के सारे औषधि गुण मौजूद है ये टैबलेट आप के स्वाथ को बहेतर बनाती है।

Dabur Tulsi Tablet Price / डाबर तुलसी टेबलेट की कीमत :

डाबर तुलसी टेबलेट की कीमत 132 .00 रुपये है,  इसे आप Online भी Purchase कर सकते है. Online Purchase करने के लिए निचे दीगयी link पर Click करे।

Advertisement
Advertisement

Online Purchase करने के लिए यहाँ click करे 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here