Dabur Chyawanprash Sugar Free Benefits- बेस्ट शुगर फ्री च्यवनप्राश

0
4599
Dabur Chyawanprash Sugar Free
Dabur Chyawanprash Sugar Free
Advertisement

Dabur Chyawanprash Sugar Free Benefits

Dabur Chyawanprash Sugar Free  रोजाना च्यवनप्राश सेवन करने से बहुत ही अद्भुत फायदे होते हैं, यह immunity system को मजबूत बनाता है और रोगों से दूर रखता है.यह बच्चे बड़े और बूढ़े सभी के लिए इसका उपयोग किया जाता है. आयुर्वेद में च्यवनप्राश के अद्भुत फायदे बताए गए हैं. इसमें कई सारी जड़ी बूटी है जो हमें रोगों से दूर रखते हैं. तथा सर्दी जुखाम, बुखार और भी कई संक्रमण जैसी बीमारियों से बचाते हैं.

च्यवनप्राश हमारे डाइजेशन सिस्टम को सुधारता है, वजन बढ़ाता है, तथा कमजोरी थकावट बेचैनी मानसिक तनाव, जैसी समस्याओं से दूर रखता है तथा आपको हमेशा ताजगी महसूस कराता है दिनभर कितना भी काम करने के बावजूद भी आपको Energy  महसूस कराता है.

Dabur Chyawanprash Sugar Free यह diabetes वाले पेशेंट के लिए अद्भुत दवा है, इसके सेवन से suger के रोगियों को अद्भुत फायदा मिलता है, और इसके नियमित सेवन से शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है . तथा कमजोरी, थकावट, भूख ना लगना, कम वजन, जैसी समस्याओं में इसके सेवन से लाभ मिलता है.इसमें 40 के ऊपर जड़ी बूटियां होती है जो शरीर की ताकत (energy) बढ़ाने में मदद करता है.

Market में मौजूद सभी च्यवनप्राश में शुगर की मात्रा होती है, जिसका सेवन डायबिटीज वाले रोगी नहीं कर सकते, उनके लिए डाबर च्यवनप्राश Suger Free सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्यवर्धक औषधि है.

Advertisement

Dabur Chyawanprash Sugar Free के फायदे :

इसमें ब्राह्मी शतावरी दालचीनी बड़ी इलायची शंखपुष्पी आंवला Kesar, बादाम, और भी ऐसे महत्वपूर्ण जड़ी बूटी का मिश्रण है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने में मदद करता है.

छोटे बच्चों में प्रतिरक्षा प्रणाली कम होती है इसलिए वह बार-बार बीमार पड़ते हैं बार-बार संक्रमण जैसी बीमारी जैसे सर्दी खांसी बुखार, सोते ही रहते हैं, इसके नियमित सेवन से उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार आएगा. साथ ही शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए भी बच्चों को इसका सेवन करना चाहिए.

Dabur Chyawanprash जोशवर्धक तथा शक्तिवर्धक औषधि है,यहां Antiageing दवा है जो बढ़ती हुई उम्र को कम करता है और हमेशा ताजगी महसूस कराता है.

यह पाचन संबंधी समस्या को दूर करता है जैसे अपचन एसिडिटी पेट दर्द पेट में जलन होना जैसी समस्याओं में इसका सेवन से लाभ मिलता है, यह शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाता है.

इसमें बहुत सारे खनिज पाए जाते हैं जो कोशिकाओं को ताकत देते हैं तथा सेहत बनाने में मदद करता है.

यह मानसिक तनाव (Stress) को दूर करता है, याददाश्त में सुधार लाता है, बार-बार सर दर्द जैसे समस्या में इसके सेवन से लाभ मिलता है.

महिला में इसके सेवन से, कमर दर्द, कमजोरी, फेस पर मुंहासे आना , बाल झड़ना,जैसी समस्या में इसके सेवन से लाभ मिलता है. यह हड्डियों को मजबूत बनाता है, और थकावट को दूर करता है.

Dabur Chyawanprash Sugar Free का सेवन कौन-कौन कर सकते हैं:

इसका सेवन छोटे बच्चे महिलाएं बड़े और बूढ़े सभी उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते है.

यह शुगर फ्री औषधि है जिसका सेवन शुगर के रोगी भी कर सकते हैं इससे उनका शुगर कंट्रोल रखने में मदद होगी.

Advertisement

बहुत से लोग अपने वजन को लेकर चिंता मैं रहते है, इसलिए वह शुगर का सेवन करना पसंद नहीं करते उन लोगों के लिए भी इसका सेवन फायदेमंद है.

Dabur Chyawanprash Sugar Free का सेवन कैसे करना है:

छोटे बच्चों को आधा चम्मच सुबह शाम खाली पेट गर्म दूध या गर्म पानी के साथ दे सकते हैं,या आप इसका सेवन दूध या पानी के बगैर भी कर सकते हैं.

महिलाएं एवं बड़ों के लिए एक-एक चम्मच सुबह शाम गर्म दूध या गर्म पानी के साथ खाली पेट इसका सेवन करना है. या आप इसका सेवन दूध या पानी के बगैर भी कर सकते हैं.

Dabur Chyawanprash Sugar Free के Side Effect :

यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है जिसके कोई भी Side Effect नहीं है, और अभी तक इसके कोई भी साइट फिल्म देखने नहीं गए हैं..

इसका सेवन आप लंबे समय तक कर सकते हैं, और इसके नियमित सेवन से आपको इसकी आदत नहीं लगती, आप इसे कभी भी छोड़ भी सकते हैं

गर्भवती महिलाएं इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना ना करें.

Dabur Chyawanprash Sugar Free की कीमत :

यह आपको किसी भी Medical Store पर मिल जाएगा इसे आप Online भी खरीद सकते हैं जिसके लिंक मैंने नीचे दी है.

Dabur Chyawanprakash Sugar-free – 900 g – 315 रुपये

Dabur Chyawanprakash sugar-free – 500 g – 178 रुपये

Online खरीदने के लिए यहाँ click करे :

अधिक पढ़ें :

Zandu Vigorex Capsule जोशवर्धक, शक्तिवर्धक- यौन समस्या के लिए

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here