Curcumin Capsule Benefits-करक्यूमिन कैप्सूल के फायदे ,उपयोग, नुकसान

0
5801
Curcumin Capule
Curcumin Capule
Advertisement

Sunova Curcumin Capsule | करक्यूमिन कैप्सूल

Curcumin Capsule  :करक्यूमिन के बहुत सारे फायदे हैं, कई तरह के रोगों में इसके उपयोग से फायदा मिलता है.और यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है.

इसका मुख्य कंटेंट करक्यूमिन है, करक्यूमिन एक तरह का केमिकल कंपाउंड है जो हल्दी में पाया जाता है.

इसमें कई तरह के औषधीय गुण है,त्वचा, पेट संबंधित समस्याएं, कमजोरी, रोग प्रतिकारक शक्ति की कमी, तथा कई सारी बीमारियों में इसके उपयोग से लाभ मिलता है.

Curcumin Capsule Benefits-करक्यूमिन कैप्सूल के फायदे:

लीवर संबंधित समस्याओं में लाभ मिलता है, रक्त दोष को दूर करता है तथा नैसर्गिक तौर पर ऐसे एंजाइम्स का उत्पादन करता है.

Advertisement

जिससे लीवर के विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके साथ-साथ लीवर की कार्यप्रणाली को मजबूत करता है.

इसमें एंटीऑक्सीडेंट और anti-inflammatory तत्व मौजूद है जो बढ़ते हुए उम्र को रोकते हैं. आपको हमेशा जवान रखने में मदद करता है.

हल्दी हमारे शरीर को कई सारी बीमारियों से बचाता है.

हल्दी में पाए जाने वाला तत्व हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बना कर बीमारियों से हमारी रक्षा करता है.

इसके साथ साथ इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटीफंगल तत्व पाए जाते हैं.

सुंदरता (Beauty)को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.

कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं में इसके उपयोग से लाभ मिलता है. जैसे त्वचा का रूखापन,पिंपल्स, जैसी समस्या इसका उपयोग किया जाता है.

पेट संबंधित समस्याओं में इसके उपयोग से फायदा मिलता है, जैसे अपचन, भूख न लगना ,एसिडिटी, खट्टी डकार ,अल्सर, पेट दर्द, मैं इसके उपयोग से फायदा मिलता है.

यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है, सर्दी खांसी में इसके उपयोग से लाभ मिलता है,

Advertisement

भूक को बढ़ाता है, और शारीरिक कमजोरी को दूर कर आप को ताकत प्रदान करता है.

How To Use Curcumin Capsule | करक्यूमिन कैप्सूल का उपयोग  :

1-1 कैप्सूल सुबह – शाम खाने के बाद, या सुबह नाश्ते के बाद पानी के साथ इसका सेवन कर सकते हैं.

18 से अधिक उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

इस औषधि का सेवन महिलाएं एवं पुरुष दोनों भी कर सकते हैं.

Curcumin Capsule Side – Effects | करक्यूमिन कैप्सूल के साइड इफेक्ट:

यह औषधि पूरी तरह से आयुर्वेदिक है तथा इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

गर्भवती महिलाएं या स्तनपान करने वाली महिलाएं इस औषधि का सेवन डॉक्टर के परामर्शसे ही करें

इस औषधि को बच्चों की पहुंच से दूर रखें

अधिक मात्रा में इस औषधि का सेवन ना करें।

Curcumin Capsule Price | करक्यूमिन कैप्सूल की कीमत:

इस औषधि की कीमत ₹1200 है, आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं जिसकी लिंक नीचे दी है.

ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here