Baidyanath Shankha Pushpi-बैद्यनाथ शंखपुष्पी
Baidyanath Shankha Pushpi :- आज के इस लेख में बैधनाथ शंख पुष्पि का review लेके आया हु,तो आइये इसके benefits के बारे में detail में जानते है.
Shankh Pushpi के contain के बारे में जानते है:
इसमें –
- शंखपुष्पी – 214.5 mg
- ब्राह्मी – 50 mg
- सर्करा – 8 g
- निम्बुसठ – 6.25 mg
- हरा रंग – 3.125 mg
यह एकाग्रता व आंकलन शक्ति बढ़ाने में सहायक है,और तनाव के कारन उत्पन्न थकान दूर हो जाती है.
इसमें शंखपुष्पी के बारे में जानकारी दी गई है,तो आइये जानते है:
आज के स्पर्धात्मक युग में छात्रों के लिए विशेष तोर पर पढाई का बोझ अत्यधिक चिंता का विषय है.ऐसे तनावपूर्ण स्थिति में पढाई करने में दिक्कत आती है.
साथ ही खेल कूद ज्यादा करना ,टयूशन के लिए जाना,कंप्यूटर गेम्स खेलना या टीवी देखना,इससे एकाग्रता बढाना काफी मुश्किल होता है.
पढाई में अव्वल आने के लिए अत्यंत आवश्यकता है-एकाग्रता,छात्रों की उपरोक्त समस्याओ को ही विशेष रूप से ध्यान में रखकर ‘शासकीय मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक ग्रन्थ , आयुर्वेद सार-संघ्रह’ में वर्णित योग के आधार पर बैधनाथ शंखपुष्पी का निर्माण बैधनाथ प्रतिष्ठान द्वारा छात्रों की एकाग्रता बढ़ाने में सहायक दृष्टिकोण से किया जाता है.
प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथो में तो यह वर्णित है ही की शंखपुष्पी एवं ब्राह्मी एकाग्रता बढ़ाने के लिए अति उतम्म है.अब ‘सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च institute’ लखनऊ ने भी ब्राह्मी एवम शंखपुष्पी को एकाग्रता बढ़ाने में अत्यंत असरदायक जडीबुटी के रूप में मान्यता दी है.
Patanjali Herbal Power Vita benefits-पतंजलि हर्बल पॉवरवीटा
Patanjali Badam Pak Benefits-Best Daily हेल्थ Supplement
Baidyanath Shankh Pushpi शंखपुष्पी के गुणधर्म:
- पढाई के बोझ के कारन उत्पन्न तकलीफे- थकान ,सिरदर्द व बैचेनी दूर करने में सहायक.
- एकाग्रता एवं विषयों को समझने की शक्ति बढ़ने में सहायक.
Baidyanath Shankh Pushpi के benefits के बारे में detail में जानते है:-
- यह दवा दिमाग के लिये अत्यंत उपयोगी है,जो दिमाग की ताकत को बढ़ता है.
- Shankh Pushpi एक हर्बल brain tonic है,जो याद रखने की शमता को बढाता है.
- यह दवा पढने लिखने वाले बच्चो तथा कम करने वाले लोगो के लिया बहुत लाभदायक होता है.
- भूलने की बीमारी में इसके सेवन से अत्यंत फायदा होता है.
- यह पढाई में एकाग्रता को बढाता है.
- इसके सेवन से high BP कम होती है.
- यह दिमाग को ठंडक देता है.
- इसका सेवन सोने के पहले करने पर अच्छी नींद आती है.
- यह दिमाग की थकावट,सर दर्द ,नींद न आना,एकाग्रता की कमी,पढाई में ध्यान न लगना,मानसिक कमजोरी,दिमागी विकार आदि सब में प्रयोग किया जाता है.
- शंखपुष्पी के कोई भी side effect नही है.
Baidyanath Shankha Pushpi का सेवन कैसे करना है:
बच्चो के लिए :-
2 चम्मच दिन में 2 बार , बराबर मात्रा में पानी के साथ भोजन के पश्यात या चिकित्सक के परामर्श के परामर्श ले.
बड़ो के लिए :-
4 चम्मच दिन में 2 बार , बराबर मात्रा में पानी के साथ भोजन के बाद ले.या चिकित्सक से परामर्श ले.
Baidyanath Shankha Pushpi की कुछ सावधानिया :
- शंखपुष्पी का सिरप (शुगर बेस) होने के कारन suger के रोगी इसका सेवन न करे.
- इसके सेवन से किसी को कोई प्रॉब्लम हो रही है, तो इसका सेवन न करे.
इसकी कीमत 63 rupee है,और यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी.
sir mera naam anil dasondhi khargone m.p. ka rhne wala hu . me jo kuch bi exam k time yaad krta hu paper dete time m sb bhul jata hu or ab m shankh puspi churn jo patanjali ka aata h use m dudha k sath din m ak baar le rha hu ise mujhe kuch problem to nhi hogi na bs yhi m janaa chahta hu….
ha le skte hai, koi problem nhi
Ha le sakte hai koi problem nahi hoga
sir mai padhane baithata hun to bahut sust ho jata hun why
Kitni age ke log le sakte hai esse
above 10
Shankh pushpi ko kitni Umar ke log le sakte hai our Jo mind mekr dava hai woh le sakte hai eske sath