Healthvit ZMA Benefits For Bodybuilding-फायदे, उपयोग, नुकसान, हिंदी में

0
1926
Healthvit ZMA Benefits
Healthvit ZMA Benefits
Advertisement

Healthvit ZMA Supplement For Bodybuilding| ZMA के फायदे, उपयोग, नुकसान

Healthvit ZMA Supplement में तीन मुख्य कंटेंट है जिंक, मैग्नीशियम और विटामिन बी 6.

इसे बॉडीबिल्डिंग में या किसी भी तरह के स्पोर्ट्स में रिकवरी के लिए लिया जाता है.

ZMA सप्लीमेंट का उपयोग ज्यादातर Bodybuilding में किया जाता है.

Healthvit ZMA Benefits | ZMA के फायदे:

इसमें मौजूद Zinc ,मसल्स का साइज बढ़ाने के लिए विशेष रूप से मदद करता है, इसके साथ साथ यह टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बूस्ट करने के लिए काम करता है.

Advertisement

हम जो खाना खाते हैं उसमें बहुत कम मात्रा में जिंक मौजूद होता है जो हमारे शरीर में जिंक की कमी को पूरा नहीं कर सकता.

इसलिए बॉडी बिल्डिंग में ZMA सप्लीमेंट का उपयोग किया जाता है जो जिंक की कमी को दूर करता है. मसल्स को ताकत देता है और मसल्स मास बढ़ाने में मदद करता है.

मैग्नीशियम हमारे शरीर में मसल्स को ताकत देता है, यह मसल्स की ग्रोथ, तथा उसके कार्य प्रणाली में विशेष रूप से काम करता है,

Muscle की थकान को दूर करता है, जिम में वर्कआउट टाइमिंग को बढ़ाता है.

यह आपको अच्छी नींद देने मैं मदद करता है और शरीर की थकावट को दूर करने के लिए मैग्निशियम विशेष रूप से काम करता है.

Vitamin B6 हमारे बॉडी के लिए अति आवश्यक है जिसके कई सारे फायदे हैं, यह शरीर में RBC को बढ़ाता है. ताकि ऑक्सीजन आपके मसल्स तक पहुंच सके.

यह त्वचा के लिए भी अति आवश्यक होता है,यह त्वचा को अच्छी स्थिति में बनाए रखने में मदद करता है.

यह सप्लीमेंट हार्मोन इन बैलेंस की प्रॉब्लम को दूर कर testosterone हार्मोन को इनक्रीस करने में मदद करता है. जिससे मसल्स का साइज बढ़ने लगता है.

Healthvit ZMA Supplement|ZMA सप्लीमेंट के कई तरह के फायदे हैं. जैसे,

इसके नियमित सेवन से मसल्स की ग्रोथ अच्छी तरह से होती है.

जिंक मैग्नीशियम और विटामिन बी 6 के कॉन्बिनेशन से, यह स्ट्रैंथ ,स्टैमिना और पावर को बूस्ट करता है.

Advertisement

जिम में वर्कआउट टाइम को बढ़ाता है..

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बूस्ट करता है.

Healthvit ZMA Side-Effects | ZMA के साइड इफेक्ट :

इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है परंतु इसका सेवन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. जैसे,

इसका अधिक मात्रा में सेवन ना करें. ओवरडोज होने पर यह आप को नुकसान पहुंचा सकता है.

इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

अगर आप किसी अन्य औषधि का सेवन करते हैं या आपको किसी तरह की बीमारी है, तो इसे सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

How to Use Healthvit ZMA | ZMA सप्लीमेंट का उपयोग कैसे करना है:

18 साल के अधिक उम्र के लोग इस सप्लीमेंट का उपयोग कर सकते हैं.

पुरुष इसका सेवन, रात को सोने से पहले 2-3 कैप्सूल ले सकते हैं.

और महिलाएं इसका सेवन रात को सोने से पहले दो कैप्सूल ले सकते हैं.

Healthvit ZMA Price |ZMA सप्लीमेंट की कीमत:

इसकी कीमत ₹1100 है,इसमें आपको 90 कैप्सूल मिलती है.

आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं,ऑनलाइन पर इसकी कीमत 600 रुपये है.

Online खरीदने के लिए यहाँ click करे

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here